HotShots पोर्न प्लेटफॉर्म और राजकुंद्रा के बीच नाता, पढ़े पूरी खब़र

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): HotShots Porn Platform: मुंबई पुलिस ने मंगलवार को चौंकाने वाला खुलासा किया कि गिरफ्तार व्यवसायी राज कुंद्रा और उनके बहनोई प्रदीप बख्शी भारत और यूनाइटेड किंगडम में ऑडियो विजुअल कॉन्टेंट जनरेट करने वाले कंपनी के जरिये अंतरराष्ट्रीय पोर्न फिल्म रैकेट चला रहे थे। जिसका मास्टरमाइंड कारोबारी राज कुंद्रा को बताया गया।

मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारम्बे ने बताया कि, दोनों ही अभियुक्तों ने केनरिन लिमिटेड कंपनी खड़ी की, जो कि ‘हॉटशॉट्स डिजिटल एंटरटेनमेंट’ मोबाइल ऐप को चलाती थी। ‘हॉटशॉट्स’ क नाम इसलिये विवादों के घेरे में आया क्योंकि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से पोर्नग्राफिक कॉन्टेंट (Pornographic Content) बेचा और ड्रिस्टीब्यूट किया जा रहा था।

शिकायतों के बाद इस ऐप को Google Play Store और Apple App Store ने हटा लिया था। हालांकि ऐप का Android एप्लिकेशन पैकेज (APK) कई वेबसाइटों पर मौजूद है। प्ले स्टोर में ऐप के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “बेजोड़ एक्सपोजर के साथ एचडी वीडियो और शॉर्ट फिल्में” और प्राइवेट कॉन्टेंट को लेकर हॉट फोटोशूट और शॉर्ट मूवीज़ अनुभव कीजिये दुनिया भर के सिलेब्रिटीज के लाइफस्टाइल का।

इसके साथ ही इस ऐप की मदद से दुनिया भर की कुछ सबसे हॉट मॉडल्स के साथ लाइव कम्युनिकेशन करने की सुविधा भी दी गयी थी। ऐप का ऑरिजिनल कॉन्टेंट सिर्फ भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिये ही सुलभ है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने फरवरी में अश्लील फिल्मों से जुड़ा मामला दर्ज किया था। मामले में कई नये स्ट्रगलर्स को फंसाया जाता। उन्हें वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म में एक्टिंग करवाने का झांसा दिया जाता और उन्हें ऑडिशन में बोल्ड और नग्न दृश्य (Nude Scene) करने के लिए कहा गया। कुछ महिला कलाकारों ने इसका विरोध किया और क्राइम ब्रांच से संपर्क किया जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया।।

जांच के दौरान नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारम्बे ने कहा, कुछ लोग जब़रन ऐसी फिल्में बनवा रहे थे। गहन जांच करने पर पता लगा कि वियान में स्थित राज कुंद्रा की कंपनी ने लंदन की कंपनी केनरिन के साथ करार किया था, जिसके पास मोबाइल एप्लिकेशन हॉटशॉट्स का मालिकाना हक़ है। मुंबई में बनाई गयी सभी पोर्न फिल्म हॉटशॉट्स पर रिलीज की गयी। जिसे मुंबई से संचालित किया जा था।

पोर्न फिल्में बनाने के बाद वियान और केंड्रिन कंपनियां उन्हें मोबाइल ऐप प्लेटफॉर्म पर डालती था। इस मोबाइल ऐप का विज्ञापन भी सोशल मीडिया पर दिया गया। मेनस्ट्रीम ओटीटी प्लेटफार्मों के तर्ज पर इसके लिये भी मेम्बरशिप सब्सक्रिप्शन निकाला गया। पोर्नग्राफिक्स कॉन्टेंट जनरेट करना, प्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यूट करना भारत में पूरी तरह बैन है।

मुंबई पुलिस ने ये भी कहा कि अदालत की इज़ाजत लेने के बाद राज कुंद्रा के आफिस की तलाशी ली गयी जहां कुछ और पोर्न क्लिप्स भी मिली।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More