Rahul Gandhi ने दोहराया अपना दावा, कहा चीन ने लद्दाख में भारतीय जमीन पर किया कब़्जा

न्यूज डेस्क (अमित त्यागी): कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज (30 अगस्त 2023) चीन की ओर से लद्दाख में भारतीय इलाके पर हमला करने के साथ साथ कब़्जा करने के अपने दावे को दोहराया। कांग्रेस नेता ने हाल ही में सामने आये नक्शें में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन (Arunachal Pradesh and Aksai Chin) को चीन का हिस्सा दिखाये जाने पर गंभीर चिंता ज़ाहिर की।

दिल्ली हवाईअड्डे पर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ”मैं ये कई सालों से कह रहा हूं…प्रधानमंत्री ने जो कहा है, वहां एक इंच भी ज़मीन पर कब्ज़ा नहीं किया गया है.. ये पूरी तरह से झूठ है… अभी लद्दाख (Ladakh) से लौटा हूं… यह पूरी तरह से झूठ है।”

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि लद्दाख के सभी लोग जानते हैं कि चीन ने भारतीय भूमि पर घुसपैठ की है। चीन की ओर से जारी नए नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को शामिल करने पर उठाये गये एक सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ”नक्शे का सवाल बहुत गंभीर है, लेकिन उन्होंने (चीन ने) हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए।”

बता दे कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कर्नाटक (Karnataka) के मैसूर (Mysore) जा रहे थे जहां वो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के साथ राज्य सरकार की गृह लक्ष्मी योजना (Griha Lakshmi Yojana) के लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होंगे। ये योजना मैसूरु में सार्वजनिक समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में शुरू की जायेगी। इस योजना के तहत अपने चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस की ओर से किये गये पांच चुनावी वादों में से एक वादा पूरा हो जायेगा। राज्य सरकार बीपीएल परिवारों की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक मुहैया करवायेगी।

चीन ने हाल ही में सोमवार (28 अगस्त 2023) को अपने नये मानचित्र का 2023 संस्करण जारी किया, जो कि अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन इलाके को उसके इलाके के हिस्से के तौर पर दिखाता है। इस महीने की शुरुआत में अपने लद्दाख दौरे के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनका (पीएम मोदी) दावा है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने एक इंच भी भारतीय जमीन नहीं ली है। कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि स्थानीय लोगों का भी तर्क है कि भारतीय इलाके में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की और कब्जा कर लिया, ये भारी चिंता का विषय है।

इसी मुद्दे पर अपनी बात आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “यहां के स्थानीय लोग चिंतित हैं कि चीन हमारी जमीन ले रहा है। उन्होंने कहा है कि चीनी सैनिकों ने उनकी चरागाह जमीन छीन ली है। हालांकि पीएम कहते हैं कि एक इंच भी जमीन नहीं ली गयी। ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More