Punjab Election 2022: आप और भाजपा कार्यकर्ता बुरी तरह भिड़े, एक बुरी तरह जख़्मी

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Punjab Election 2022: पंजाब में फिरोजपुर (शहरी) निर्वाचन क्षेत्र के नज़दीक गांव जल्लू की में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी। इस दौरान आप कार्यकर्ता सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) बुरी तरह घायल हो गये। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।

पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भाजपा-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। पिछले साल कांग्रेस छोड़ने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) बनायी, जिसने बीजेपी से हाथ मिलाया है।

पंजाब विधानसभा सीटों के लिये चुनाव लड़ रहे 1,304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। पंजाब में मतदान के लिये मतदान आज (20 फरवरी 2022) सुबह 8 बजे शुरू हुआ और ये शाम 6 बजे समाप्त होगा।

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने खरार के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। वो कांग्रेस के टिकट पर चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib) और भदौर निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच मीडिया से बात करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने कहा कि चन्नी वो ‘जादूगर’ नहीं है, जो वो होने का दिखावा करते है।

कैप्टन ने कहा, “वो सभी ‘चमत्कार’ पंजाब में सिर्फ 3 महीनों में करने का दावा कर रहे हैं, असल में पंजाब के सीएम के तौर पर में मैनें कड़ी मेहनत है।” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) दोनों ही बेकार हैं।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More