स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 13 जुलाई को शाम 5 बजे टोक्यो ओलंपिक (Tokyo 2020 Olympics) के लिए जाने वाले एथलीटों के साथ बातचीत करेंगे। शोपीस इवेंट में भाग लेने से पहले प्रधानमंत्री एथलीटों को प्रेरित करेंगे।
आधिकारिक बयान के मुताबिक 115 से ज़्यादा भारतीय एथलीटों ने अब तक टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है जो कि 23 जुलाई से शुरू होगा और 8 अगस्त तक चलेगा। खेलों को पिछले साल आयोजित किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस आयोजन को स्थगित कर दिया गया था।
बीते गुरुवार (8 जुलाई 2021) को ये ऐलान किया गया कि आगामी टोक्यो ओलंपिक दर्शकों के बिना आयोजित किया जायोगा क्योंकि ओलंपिक आयोजन वाले इलाके में कोरोना संक्रमण ने एकाएक रफ्तार पकड़ ली है।
हाल ही में ओलंपिक में दर्शकों को प्रतिबंधित करने के मुद्दे पर एक उच्चस्तरीय बैठक (High Level Meeting) हुई। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाख, आयोजन समिति, अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति, जापानी और टोक्यो महानगरीय सरकार के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
इससे पहले जापान के प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा ने कोविड-19 मामलों में हालिया बढ़ोत्तरी को रोकने के लिए आगामी ओलंपिक की अवधि तक के लिये टोक्यो में चौथा आपातकाल लगाने का फैसला लिया।
साल 2016 के रियो ओलंपिक में 117 भारतीय एथलीटों ने क्वालीफाई किया था, लेकिन साल 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों के मुकाबले प्रदर्शन काफी निराशाजऩक रहा। लंदन ओलंपिक के दौरान भारत को कुल 6 ओलंपिक मेडल हासिल हुए थे। जो कि एक ही ओलंपिक आयोजन के दौरान भारत का खुद के प्रदर्शन का शीर्ष स्थान रहा। भारतीय एथलीट (Indian athlete) टोक्यो में उस रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद कर रहे होंगे।