Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मिल्खा सिंह को किया याद

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): आज (27 जून 2021) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिये दिग्गज़ एथलीट मिल्खा सिंह को याद किया। इस दौरान उन्हें टोक्यो ओलपिंक (Tokyo Olympics) का जिक्र करते हुए मिल्खा सिंह से खिलाड़ियों को प्रेरणा लेने की बात कहीं। इसके साथ ही उन्होनें लोगों से हैशटैग चीयर फॉर इंडिया के द्वारा टोक्यो ओलपिंक जा रहे खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने की अपील की। मध्य प्रदेश के सतना में आदिवासी श्रीमान रामलोटन कुशवाहा के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री ने उनके द्वारा बनाये देशी म्यूजियम के बारे में बताया, जहां सैकड़ों औषधि गुणों वाले पौधों (Medicinal Plants) और बीज़ों का संरक्षण किया गया है।

Mann Ki Baat कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहीं ये अहम बातें:

  • जब बात Tokyo Olympics की हो रही हो, तो भला मिल्खा सिंह जी जैसे legendary athlete को कौन भूल सकता है। कुछ दिन पहले ही कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया। जब वे अस्पताल में थे, तो मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला था।
  • जब Talent, Dedication, Determination और Sportsman Spirit एक साथ मिलते हैं, तब जाकर कोई champion बनता है। Tokyo जा रहे हमारे Olympic दल में भी कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका जीवन बहुत प्रेरित करता है।
  • टोक्यो जा रहे हर खिलाड़ी का अपना संघर्ष रहा है, बरसों की मेहनत रही है। वो सिर्फ अपने लिए ही नहीं जा रहें बल्कि देश के लिए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर आप हैशटैग चीयर फॉर इंडिया के साथ अपने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

  • कभी-ना-कभी, ये विश्व के लिए case study का विषय बनेगा कि भारत के गांव के लोगों ने, हमारे वनवासी-आदिवासी भाई-बहनों ने, इस कोरोना काल में, किस तरह, अपने सामर्थ्य और सूझबूझ का परिचय दिया।
  • हमारे देश में अब मानसून का सीजन भी आ गया है। बादल जब बरसते हैं तो केवल हमारे लिए ही नहीं बरसते, बल्कि बादल आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बरसते हैं। इसलिए मैं जल संरक्षण को देश सेवा का ही एक रूप मानता हूं।
  • हमारे शास्त्रों में कहा गया है- “नास्ति मूलम् अनौषधम्” अर्थात, पृथ्वी पर ऐसी कोई वनस्पति ही नहीं है जिसमें कोई न कोई औषधीय गुण न हो! हमारे आस-पास ऐसे कितने ही पेड़ पौधे होते हैं जिनमें अद्भुत गुण होते हैं, लेकिन कई बार हमें उनके बारे में पता ही नहीं होता!
  • मध्य प्रदेश के सतना के एक साथी हैं श्रीमान रामलोटन कुशवाहा जी, उन्होंने बहुत ही सराहनीय काम किया है। रामलोटन जी ने अपने खेत में एक देशी म्यूजियम बनाया है। इस म्यूजिम में उन्होंने सैकड़ों औषधीय पौधों और बीजों का संग्रह किया है।
  • अब से कुछ दिनों बाद 1 जुलाई को हम National Doctors’ Day मनाएंगे। ये दिन देश के महान चिकित्सक और Statesman, डॉक्टर बीसी राय की जन्म-जयंती को समर्पित है। कोरोना-काल में doctors के योगदान के हम सब आभारी हैं।
  • हमारे देश में कई लोग ऐसे भी हैं जो डॉक्टर्स की मदद के लिए आगे बढ़कर काम करते हैं। श्रीनगर से एक ऐसे ही प्रयास के बारे में मुझे पता चला। यहां डल झील में एक बोट एंबुलेंस सर्विस की शुरूआत की गई।
  • एक जुलाई को Chartered Accountants Day भी मनाया जाता है। अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए Chartered Accountants बहुत अच्छी और सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। मैं सभी Chartered Accountants, उनके परिवार के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More