PM Modi Live: प्रधानमंत्री बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री ने वर्चुअल वेसाक वैश्विक समारोह में कहीं ये अहम बातें

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): आज बुद्ध पूर्णिमा के परम पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल वेसाक वैश्विक समारोह में लाइव भाषण (PM Modi Live) दिया। ये कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में दुनिया भर के बौद्ध संघों के सभी सर्वोच्च प्रमुखों की भागीदारी रही। दुनिया भर के 50 से ज़्यादा बौद्ध धर्मगुरुओं ने इस समारोह को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भगवान बुद्ध के आदर्शों का याद करते हुए कोरोना महामारी और जलवायु परिवर्तन के बारे में अपने वक्तव्य (Statement) ज़ाहिर किये। इसके साथ ही उन्होनें कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स (Corona Warriors and Frontline Healthcare Workers) के योगदान पर भी रोशनी डाली। महामारी के काल में दिवंगत लोगों के प्रति प्रधानमंत्री ने अपनी हार्दिक शोक संवेदनाये भी ज़ाहिर की।

वर्चुअल वेसाक वैश्विक समारोह में पीएम मोदी संबोधन के मुख्य अंश:

  • हमारी दुनिया कोरोना के बाद पहले जैसी नहीं रहेगी। अब हमें महामारी की बेहतर समझ है। हमारे पास वैक्सीन है। हमें हमारे वैज्ञानिकों पर गर्व है।
  • मैं अपने फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स, डॉक्टरों, नर्सों को सलाम करता हूं, जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं, उन लोगों को जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं उनके लिये शोक व्यक्त करता हूँ।
  • मौसम का मिजाज बदल रहा है, ग्लेशियर पिघल रहे हैं, नदियां और जंगल खतरे में हैं। हम अपनी दुनिया को जख़्मी नहीं होने दे सकते।
  • भगवान बुद्ध ने जीने के तरीके और प्रकृति मां के सम्मान पर जोर दिया। भारत उन कुछ बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है जो पेरिस के लक्ष्यों को पूरा करने की राह पर हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More