PM Modi ने विपक्ष शासित राज्यों से की अपील, कहा पेट्रोल और डीजल पर कम करे वैट

नई दिल्ली (मांतगी निगम): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज (27 अप्रैल 2022) विपक्ष शासित राज्यों से पेट्रोल और डीजल (Petrol And Diesel) पर वैट टैक्स (VAT tax) कम करने के केंद्र के फैसले का पालन करने का आह्वान किया ताकि लोगों को कीमतों में बढ़ोतरी से राहत मिल सके।

मामले पर पीएम मोदी ने कहा कि- “पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बोझ को कम करने के लिये केंद्र सरकार (Central Government) ने पिछले नवंबर में उत्पाद शुल्क (Excise duty) कम कर दिया। हमने राज्यों से भी अपने करों को कम करने का आग्रह किया था। कुछ राज्यों ने कर कम किया और उपभोक्ताओं को इसका फायदा हासिल हुआ, लेकिन कुछ ने किया’ कृपया ऐसा मत करे”

विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों का नाम लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड और तमिलनाडु (Jharkhand and Tamil Nadu) ने केंद्र सरकार की सलाह का पालन नहीं किया और इन राज्यों में लोग मंहगाई के बोझ से दबे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मैं इन राज्यों से अब वो करने का अनुरोध करता हूं जो उन्हें नवंबर में करना चाहिए था। वैट को कम करके आप अपने राज्यवासियों पर पड़ने वाले बोझ को कम कर सकते हैं।” कोरोना के बढ़ते मामलों पर पीएम मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत के दौरान ये बात कहीं।

बता दे कि केंद्र सरकार ने बीते नवंबर महीने में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती की थी। केंद्र के फैसले के बाद 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों जिनमें से ज्यादातर भाजपा (BJP) या उनके सहयोगी पार्टियों द्वारा शासित थे, ने जनता को राहत देने के लिये पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर दिया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More