इन 14 रेलवे स्टेशनों पर Platform Ticket मिलेगा पचास रूपये का, पढ़े पूरी ख़बर

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) की कीमत में एक बार फिर 20 रूपये का इजाफा किया गया है। प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत जो पहले 10 रूपये में उपलब्ध थी, उसे भी 2 अक्टूबर को 20 रूपये तक बढ़ा दिया गया था। टैरिफ अब एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। प्लेटफॉर्म टिकट अब 50 रुपये में मिलेगा। ये दर 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक उत्तर रेलवे (Northern Railway) के लखनऊ मंडल के लखनऊ-वाराणसी जंक्शन (Lucknow-Varanasi Junction) समेत 14 स्टेशनों पर लागू होगी।

त्यौहारों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर इकट्ठा होने वाली गैरजरूरी भीड़ से बचने के लिये ऐसा किया जा रहा है, यही वजह है। हालांकि मंहगाई की बढ़ती दर को देखते हुए ये साफ है कि रूपये का प्लेटफॉर्म टिकट 50 रूपये में खरीदना आम आदमी के लिये काफी मंहगा होगा।

2 अक्टूबर को उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के तहत लखनऊ, वाराणसी जंक्शन, बाराबंकी जंक्शन, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर (Akbarpur), शाहगंज, जौनपुर जंक्शन, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव (Pratapgarh and Unnao) स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों इजाफा किया गया है। इसी क्रम में पहले 10 रूपये का इजाफा किया गया, फिर इसे 20 रूपये और बाद में 30 रूपये तक के लिये बढ़ा दिया गया। ये इज़ाफा 2 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्रभावी होगा।

25 अक्टूबर को रेलवे ने अपने फैसले में संशोधन किया। अब लखनऊ मंडल के 14 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक 50 रुपये होगी।

लखनऊ उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा (Senior Divisional Commercial Manager Rekha Sharma) के मुताबिक, आने वाले त्यौहारों को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में इजाफा हुआ है, ताकि सिर्फ जरूरी यात्री ही प्लेटफॉर्म और स्टेशन का इस्तेमाल करें। साथ ही इससे भीड़भाड़ से भी बचा जा सकता है।

वहीं लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सापरा (Railway Manager Suresh Kumar Sapra) के मुताबिक आने वाले त्यौहारों के मद्देनज़र में योजनाबद्ध तरीके से यात्री सुविधायें उपलब्ध कराने की योजना बनायी जा रही है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More