TMC सांसद की शिकायत लेकर वेंकैया नायडू के पास पहुँचे पीयूष गोयल

नई दिल्ली (विश्वरूप प्रियदर्शी): राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने आज सभापति एम वेंकैया नायडू से टीएमसी सांसद (TMC MP) शांतनु सेन द्वारा आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथ से पेपर छीनने और उसे फाड़ने के मुद्दे पर मुलाकात की। बैठक के दौरान राज्यसभा में सदन के उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी और संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि गुरुवार (22 जुलाई 2021) को राज्यसभा में जब टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों से कागज़ छीनकर फाड़ दिया था। जब अश्विनी वैष्णव पेगासस स्नूपिंग (Pegasus Snooping) मामले पर बयान दे रहे थे। इसके बाद बीजेपी और टीएमसी सांसदों के बीच जुबानी जंग छिड़ गयी थी। मार्शल ने बीच-बचाव कर हालातों को काबू में किया।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और शांतनु सेन के बीच भी काफी गहमागहमी देखी गयी। हरदीप सिंह पुरी शांतनु सेन की हरकतों से खासा नाराज़ दिखे। जब हरदीप सिंह पुरी 'पेगासस प्रोजेक्ट' रिपोर्ट पर बोल रहे थे उस दौरान भी सदन में काफी हो-हल्ला मचा।

इस प्रकरण में विपक्ष ने आरोप लगाया कि पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर एक अज्ञात एजेंसी द्वारा लगातार निगरानी करवायी जा रही है। इन सॉफ्टवेयर द्वारा कई लोगों को टारगेट किया गया, जिसके तहत संभावित लक्ष्यों की लीक सूची (Leaked list of potential targets) में कई भारतीय राजनेताओं, पत्रकारों, वकीलों और कार्यकर्ताओं के नाम सामने आये हैं। इस मामले ने उस वक़्त तूल पकड़ा जब इस रिपोर्ट को द वायर में पब्लिश किया गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More