Petrol-Diesel Price: 15 दिनों बाद दामों में आयी गिरावट, जानें अपने शहर का हाल

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): देश में ईंधन की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में गिरावट दर्ज की गयी है। जिसकी तस्दीक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने की। माना जा रहा है आने वाले दिनों आम जनता को इसका सीधा फायदा मिलेगा। वैश्विक स्तर पर पेट्रोलियम उत्पादों में आयी नर्मी का असर जल्द ही इनकी कीमतों पर दिखने वाला है। इस क्रम बीते गुरूवार (15 अप्रैल 2021) को पेट्रोल की कीमत में प्रतिलीटर 16 पैसे और डीजल की कीमत में प्रतिलीटर 14 पैसे की सीधी गिरावट दर्ज की गयी।

इसके साथ अब राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.40 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है, जो कि पिछले दिन के 90.56 रुपये प्रति लीटर के स्तर से नीचे है। इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी में अब डीजल की कीमत 80.73 रुपये प्रति लीटर है जो पहले के स्तर पर 80.87 रुपये प्रति लीटर थी।

कच्चे तेल के दाम 65 डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहने के कारण पिछले पखवाड़े के दौरान पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में खासा नरमी देखी गयी थी। तेल कंपनियों ने कीमतों को लेकर बने ठहराव से पीछे हटने का फैसला लिया है। जिससे आम उपभोक्ताओं को सीधा नफ़ा पहुँचेगा। OMCs वैश्विक परिष्कृत पेट्रोलियम उत्पादों (Global Refined Petroleum Products) की कीमतों और डॉलर विनिमय दर के 15 दिनों के रोलिंग औसत को बुनियाद बनते हुए पेट्रोलियम ईंधन की कीमतों को निर्धारित करता है।

हालांकि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत फिर से 66 डॉलर प्रति बैरल हो गयी है। अगर ये कुछ स्थिति कुछ दिनों के कायम रहती है तो ईंधन की कीमतों में मज़बूरन उछाल लाना पड़ सकता है। जिसके लिए कीमतों को कंपनियां एक बार फिर से संशोधित कर सकती है। कीमतों में लंबे समय तक चलने वाले ठहराव से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने बीते 22 मार्च को 23 पैसों की गिरावट देखी गयी थी।

गुरुवार को देश में कई जगह पेट्रोल और डीजल की नइन गिरती कीमतों की सीधा असर देखा गया। अलग-अलग राज्यों में टैक्सेशन की व्यवस्था अलग होने के कारण इनकी रिटेल कीमतों में भिन्नता (Retail price differentials) देखी गयी। हालांकि मुंबई और देश के कई अन्य शहरों में प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की कीमत पर बिक रहा है।

तेल की कीमतें लगातार 24 दिनों के लिये स्थिर थी, जिसके बाद पहली बार लगातार दो दिन 24 मार्च और 25 मार्च को इनके ओएमसी मूल्यों में गिरावट देखी गयी। इसी क्रम में 30 मार्च को एक बार फिर से कीमत में गिरावट आयी। जिसके बाद 15 अप्रैल तक फिर से ईंधन की कीमतें जस की तस बनी रही है। इससे पहले 2021 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 26 गुना इज़ाफा देखा गया। जिसके तहत पेट्रोल के दाम 7.46 रुपये प्रतिलीटर और डीजल के दाम 7.60 रुपये प्रतिलीटर सीधी बढ़ोत्तरी देखी गयी थी।

बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के ताजातरीन दाम

गुरुवार की डीजल पेट्रोल कीमत में संशोधन के साथ दिल्ली में पेट्रोल अब 90.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.73 रुपये में बिक रहा है। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 96.83 रुपये है जबकि डीजल की कीमत 87.81 रुपये है। जो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध है। श्री गंगा नगर में पेट्रोल 100.89 रूपये और डीजल 92.99 रूपये है। नई दिल्ली में पेट्रोल 90.40 रूपये और डीजल 80.73 रूपये है। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 96.83 रूपये और डीजल 87.81 रूपये है। कोलाकाता में पेट्रोल 90.62 रूपये और डीजल 83.61 रूपये है। चेन्नई में पेट्रोल 92.43 रूपये और डीजल 85.75 रूपये है। बैंगलुरू में पेट्रोल 93.43 रूपये और डीजल 85.60 रूपये है। हैदराबाद में पेट्रोल 93.99 रूपये और डीजल 88.05 रूपये है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 92.74 रूपये और डीजल 85.97 रूपये है। माना जा रहा है कि आने दिल्ली में अगर भारतीय अर्थव्यवस्था और मजबूत होती है तो डॉलर और रूपये की विनिमय दर के कम अन्तर से भी आम लोगों को राहत मिल सकती है।

बताये गये दाम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की अधिकारिक वेबसाइट की हवाले से पब्लिश किये गये है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More