Javelin anti-tank missile: पेंटागन ने यूक्रेन को दी जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम की ताकत

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एंटोन सेमेलरोथ (Lieutenant Colonel Anton Semmelroth) ने हाल ही में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने बीते अक्टूबर महीने में 30 जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम (Javelin Anti Tank Missile System) और उनके लिये 180 मिसाइलें यूक्रेन को दीं। बीते गुरूवार (9 दिसंबर 2021) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एंटोन सेमेलरोथ ने कहा कि- “पहले सितंबर में घोषित 60 मिलियन डॉलर के राष्ट्रपति ड्रॉडाउन पैकेज (Presidential Drawdown Package) में 30 जेवलिन कमांड लॉन्च यूनिट और 180 मिसाइल शामिल थी। जेवलिन को 23 अक्टूबर को यूक्रेन पहुंचाया गया था।”

उन्होंने आगे कहा कि, “अमेरिका ने 2021 में यूक्रेन को 45 करोड़ डॉलर से ज़्यादा की सुरक्षा सहायता देने की प्रतिबद्धता जतायी और ये यूक्रेन की संप्रभुता (Sovereignty Of Ukraine) और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने की क्षमता का समर्थन करने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता का हिस्सा है।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More