Helicopter Crash: मुंबई हाई के पास पवन हंस का हेलिकॉप्टर क्रैश, 4 को बचाया गया

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): Helicopter Crash: 9 लोगों को लेकर जा रहा पवन हंस (Pawan Hans) का नया सिकोरस्की हेलिकॉप्टर (Sikorsky Helicopter) आज (28 जून 2022) ओएनजीसी रिग सागर किरण (ONGC Rig Sagar Kiran) के पास अरब सागर (Arabian Sea) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ओएनजीसी ने इस मामले को लेकर तुरन्ट ट्विट कर जानकारी सार्वजनिक की। ट्विट में ओएनजीसी ने लिखा कि- “मुंबई हाई में ओएनजीसी रिग सागर किरण के पास अरब सागर में 7 यात्रियों और 2 पायलटों को लेकर उड़ान भर रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त। चार को बचा लिया गया। बचाव अभियान जोरों पर है।”

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA- Directorate General of Civil Aviation) की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। सूत्रों के मुताबिक एक और हेलीकॉप्टर को बचाव अभियान में लगाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलिकॉप्टर बिल्कुल नया सिकोरस्की एस-76डी है। पवन हंस ने हाल ही में माइलस्टोन एविएशन ग्रुप (Milestone Aviation Group) से छह सिकोरस्की एस-76डी हेलीकॉप्टर लीज पर लिये थे। सिकोरस्की अमेरिकी एयरोस्पेस प्रमुख लॉकहीड मार्टिन (Lockheed Martin) की सहायक कंपनी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More