गरीबी, गुरबत और बदहाली के बावजूद Pakistan दे रहा आंतकवाद को बढ़ावा- वायुसेना प्रमुख

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने आज (8 दिसंबर 2021) कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) अपनी आर्थिक कमजोरी के बावजूद आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और कश्मीर लेकर इस्लामाबाद (Islamabad) अपनी रणनीति फिलहाल कोई बदलाव लाता नहीं दिख रहा है।

वायुसेना प्रमुख सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज (Center for Air Power Studies) द्वारा आयोजित 18वें सुब्रतो मुखर्जी सेमिनार में अपना वक्तव्य रख रहे थे। इस दौरान उन्होनें कहा कि- पश्चिमी मोर्चे पर हम युद्ध के बिना शांति की स्थिति में बने रहेंगे, पाकिस्तान के निकट भविष्य के लिये अपनी कश्मीर रणनीति को छोड़ता हुआ नहीं दिखायी दे रहा है। पाकिस्तान अपनी आंतरिक समस्याओं और आर्थिक कमजोरियों के बावजूद आतंकवाद को बढ़ावा देना जारी रखे हुए है।”

उन्होंने जिक्र किया कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने युद्ध-लड़ाई का एक नया कॉन्सेप्ट तैयार किया है और अपडेटिड तकनीक (Updated Technology) हासिल करते हुए खुद को सुसज्जित कर लिया है। पाकिस्तान वायु सेना ने छह उपग्रह ठिकानों के साथ 24 फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (Forward Operating Base) बनाये हैं जो ज़्यादा लचीलेपन और बड़े स्पेक्ट्रम में किसी भी लड़ाई में सीधा असर डालने की काबिलियत रखते हैं।

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज (सीएपीएस) द्वारा आयोजित 18वें सुब्रतो मुखर्जी सेमिनार (Subroto Mukherjee Seminar) में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More