PM Modi के जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री शुरू की रेल कौशल विकास योजना

न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को उनके 71वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए आज (17 सितंबर 2021) रेल कौशल विकास योजना (Rail Skill Development Scheme) की शुरुआत की। वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनायें देता हूं। उन्होंने न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया को भी एक दिशा दी है।”

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, “आज रेलवे हमारे पीएम को एक छोटा सा तोहफा दे रहा है। वंचितों, वंचितों का कौशल विकास (Skill Development Of The Underprivileged) और उत्थान उनके दिल के बेहद करीब है। इसे ध्यान में रखते हुए हम रेलवे कौशल विकास योजना शुरू कर रहे हैं, जो 50,000 लोगों को कौशल में प्रशिक्षण प्रदान करेगा।”

मंत्री के मुताबिक ये योजना सभी के लिए नि:शुल्क है। इस पर वैष्णव ने कहा कि- "इस योजना से संबंधित कार्यक्रम दूर-दराज के इलाकों में आयोजित किये जा रहे हैं। जहां बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। हम एक मोबाइल कौशल विकास इकाई (Mobile Skill Development Unit) भी बनाएंगे, जो बहुत दूरदराज के इलाकों में सफर कर सकती है। इसका मकसद रोजगार की गुंजाइश देखते हुए लोगों वहीं रोजगार हासिल करने के लिये ट्रैनिंग देना है।

भाजपा ने "सेवा या समर्पण अभियान" अभियान के शुभारंभ के साथ प्रधान मंत्री मोदी के 71 वें जन्मदिन को मनाने के लिये व्यापक व्यवस्था की है। ये अभियान 17 सितंबर से शुरू होगा और 7 अक्टूबर को समाप्त होगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More