Amazon और Flipkart को जारी हुआ नोटिस, बेच रहे थे गर्भपात कराने वाली गोलियां

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): हाल ही में महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण (एफडीए) ने अमेज़ॅन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) को नोटिस जारी किया। दोनों ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर गर्भावस्था (गर्भपात) खत्म करने वाली गोलियों और किट ऑनलाइन बेच रहे थे।

महाराष्ट्र एफडीए ने कथित तौर अपनी जांच में पाया कि बिना डॉक्टर की लिखित सलाह (Prescription) पर ये दवाइयां और प्रेग्नेंसी टर्मिनेशन किट (Pregnancy Termination Kit) धड़ल्ले से खुलेआम ऑनलाइन बेची जा रही थी। एफडीए ने अपने बयान में कहा कि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 के अन्तर्गत बिना प्रिस्क्रिप्शन के इन दवाओं की ऑनलाइन खरीद फरोख़्त प्रतिबंधित है।

एफडीए ने कथित तौर पर इत्तला देने के बाद ये कार्रवाई की। छानबीन में सामने आया कि  अमेज़ॅन पर "गर्भावस्था का मेडिकली खत्म करने के लिये किट का ऑर्डर बुक किया जा रहा है। इस ऑर्डर को ओडिशा और उत्तर प्रदेश के कुछ वेंडर्स ने स्वीकार किया था।

दवा नियामक (Drug Regulator) ने कहा कि वॉलमार्ट के मालिकाना हक़ वाले फ्लिपकार्ट के साथ भी ऐसा ही मामला देखने को मिला है। जांच को आगे बढ़ाते हुए 34 ई-कॉमर्स पोर्टलों की इस बात की छानबीन की जा रही है कि क्या उन्होंने भी बिना प्रिस्क्रिप्शन के दवाएं बेचीं। महाराष्ट्र एफडीए ने अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट को जारी किये गये नोटिस में इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More