Nangloi: पीवीसी कचरे में लगी आग, 13 दमकल गाड़ियों ने संभाला मोर्चा

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): दिल्ली के नांगलोई इलाके (Nangloi area of Delhi) में शुक्रवार (26 अगस्त 2022) देर रात आग लग गयी। दिल्ली दमकल सेवा के मुताबिक घटना देर रात करीब 11.50 बजे की है। नांगलोई के कमरूद्दीन नगर (Kamruddin Nagar) में पीवीसी कचरे में लगी, इस आग में फिलहाल अभी तक कोई मौत की खब़र सामने नहीं आयी है। दमकल विभाग ने कहा कि जानकारी मिलते ही दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया।

मामले पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी अशोक जायसवाल (Fire Department Officer Ashok Jaiswal) ने कहा कि, “रात करीब 11:50 बजे हमें आग लगने की जानकारी मिली, जिसके मुताबिक खुले में रखे पीवीसी कचरे में आग लग गयी है। 13 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।”

बता दे कि ये वारदात पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया (Patparganj Industrial Area) में आग लगने के दो दिन बाद हुई है। पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया हाल ही में मोबाइल गोदाम में और मिट्टी टेस्टिंग किट के लिए पैकेजिंग बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी थी। मोबाइल गोदाम में लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं पैकेजिंग कंपनी में 32 वर्षीय एक कर्मचारी की मौत हो गयी। मृतक की शिनाख़्त वीरू बालगुहर निवासी कौशांबी (Kaushambi) के तौर पर हुई है। वो पांच साल से फैक्ट्री में काम कर रहा था। वो अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था, उसके पकिवार में आठ महीने की गर्भवती पत्नी और डेढ़ साल का बच्चा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More