लॉन्च हुआ Moto E-7 पावर फोन, प्राइज और फीचर है बेमिसाल

टेक डेस्क (दीक्षा गुप्ता): स्मार्ट फोन की अनोखी दुनिया में रोजाना नये बदलाव आते रहते हैं। इसी सिलसिले में आगे बढ़ते हुए मोटोरोला (Motorola) ने आज E7 सीरीज़ का नया मोबाइल फोन E 7 पावर भारत में लॉन्च किया। फोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया है। जिसे 26 फरवरी से आर्डर के जरिये बुक किया जा सकेगा। ये फोन E7 सीरीज़ का तीसरा फोन है, जो कीमत के मामले में भी बाजार के दूसरे फोन को कड़ी टक्कर देने वाला है।

कंपनी के मुताबिक ई 7 पूरी तरह मेक इन इंडिया है। जो कि काफी अच्छा होने के साथ ही अब तक का सबसे सस्ता फोन भी है लेकिन किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले चलिये एक नज़र इसके फीचर्स पर भी डाल लेते है।

Moto E7 पॉवर की खासियत?

आपको बता दें कि moto E7 पावर दो अलग अलग वेरियंट्स (Variants) सेल्स के लिए उपलब्ध होगा। जो कि 2 GB और 4 GB रैम के साथ बाज़ार में उतारा जायेगा। इसकी कीमत 7499 और 8299 रखी गई है, जो कि काफी कम है। ये स्मार्टफ़ोन आपको दो कलर ऑप्शन ताहिती ब्लू और कोरल रेड में मिलेगा। इसकी सैल 26 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। 

स्मार्टफ़ोन के फ़ीचर की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्राप नोच भी दी गई है। इस मॉडल में मीडिया टेक हेलिओ का G25 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया गया है। जिसमें 4GB LPDDR4X की रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट (MicroSD card slot) में एक टैराबाइट तक मेमौरी को एक्सपेंड किया जा सकता है। इंस्टेंट चार्जिंग के लिए इसमें 10 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट की कम्पेटिबिल्टी दी गयी है।

अगर स्मार्ट फ़ोन के कैमरे की बात की जाये तो इसमें कैप्सूल शेप कैमरा है। जिसमें दोनों तरफ सेंसर दिए हुए है। इसका माइक्रो विज़न लेंस ऑब्जेक्ट को चार गुना ऑप्टिकल जूमिंग देता है। जिससे पिक्चर के मेगापिक्सल में अच्छा खासा इज़ाफा हो जाता है। फ़ोन के रियर में फिंगर प्रिंट सेंसर है। साथ ही 5000 mah की बैट्री भी दी गई है। जो इसके हैड़लिंग एक्सपीरियंस जो कई गुना बढ़ा देगी। moto E7 के आने से पहले मार्किट में इसके वर्ज़न ई7 और ई7 प्लस ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी। अब जानना दिलचस्प रहेगा कि ये कितने लोगों को पसंद आता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More