ISI के निशाने पर भारतीय जनता पार्टी के कई नेता, पंजाब चुनावों तक हाईअलर्ट

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): ISI: पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और हिंदू समर्थक नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिये खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) को अलर्ट जारी किया है। इस मामले पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद अलर्ट जारी किया गया था कि इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले आरएसएस समर्थित हिंदू नेताओं (RSS backed Hindu leaders) और दूसरी हिंदूत्ववादी राजनीतिक शाखाओं को निशाना बनाने के लिये टिफिन बॉक्स में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (Improvised Explosive Device-IED) लगाने की साज़िश रच रहे है।

हाल ही में सूबे में 21 नवंबर को कुछ अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने पठानकोट के सैन्य इलाके (Military Area) में ग्रेनेड फेंका था। इस वारदात में किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक सामने नहीं आयी है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक 15 अगस्त से अब तक भारतीय सीमा में ड्रोन के घुसने की 25 से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं। इस दौरान राज्य में कुल 11 टिफिन बरामद किये गये जिनमें ड्रग्स और विस्फोटक (Drugs and Explosives) की बरामदगी की गयी।

बता दे कि पंजाब पुलिस के साथ आतंकवादियों के निशाने पर आये नेताओं की एक लिस्ट साझा की गयी है और उन्हें उन लोगों की पर्याप्त पुलिसिया सुरक्षा देने का भी अनुरोध सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) ने किया। हालांकि हाल ही में पठानकोट में हुए ग्रेनेड हमले के बाद पंजाब पुलिस ने सभी सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रहने और गश्त बढ़ाने के लिये अलर्ट जारी कर दिया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More