Manipur Crisis: मणिपुर में फिर बने हिंसा और अराजकता के हालात, मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस

नई दिल्ली (शौर्य यादव): Manipur Crisis: कांग्रेस ने मणिपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाने के लिये केंद्र की भाजपा सरकार की बीते रविवार (28 मई 2023) को आलोचना करते हुए कहा कि एक भयावह त्रासदी सामने आ रही है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) खुद के राज्याभिषेक में डूबे हुए हैं और उन्होनें शांति की एक भी अपील जारी नहीं की। कांग्रेस ने आगे कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) मंगलवार (30 मई 2023) को मणिपुर मुद्दे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  (President Draupadi Murmu) से मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jai Ram Ramesh) ने इसी मामले पर ट्वीट कर कहा कि, “मणिपुर के जलने के 25 दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री की इंफाल (Imphal) की लंबे समय से इंतजार की जा रही यात्रा से ठीक पहले चीजें बद से बदतर हो गई हैं। अनुच्छेद 355 के बावजूद राज्य में कानून-व्यवस्था और प्रशासन पूरी तरह चरमरा गया है।”

उन्होनें आगे लिखा कि “ये भयानक त्रासदी लगातार सामने आ रही है जबकि प्रधान मंत्री अपने खुद के राज्याभिषेक को लेकर अतिउत्साहित हैं। उनकी ओर से शांति की एक भी अपील जारी नहीं की गयी है और न ही समुदायों के बीच विश्वास बहाली के लिये कोई ज़मीनी प्रयास किया गया है।”

राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि, “कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार सुबह इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर माननीय राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा।”

इसी क्रम में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (Chief Minister N. Biren Singh) ने बीते रविवार (29 मई 2023) को कहा कि तीन मई को राज्य में जातीय हिंसा शुरू होने के बाद से सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ों के सिलसिलेवार वाले घटनाक्रम में अब तक कम से कम 33 आतंकवादी मारे गये हैं। आंतकी AK-47 और M-16 जैसी असॉल्ट राइफल लेकर जनजातीय समुदाय (Tribal Community) को निशाना बना रहे हैं।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pandey) के साथ बैठक करने के बाद सिंह ने कहा कि सुरक्षा बलों ने सशस्त्र आतंकवादियों के खिलाफ कई जिलों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया, जो उनके मुताबिक नागरिकों और उनके घरों पर लगातार हमला कर रहे हैं। बता दे कि आज गृहमंत्री अमित शाह भी मणिपुर पहुँचकर ज़मीनी हालातों का जायजा लेगें, वो एक जून तक राज्य में रहकर हालातों पर काबू पाने के लिये रोडमैप तैयार करेगें।

बता दे कि अब इस मुद्दे की गूंज दिल्ली पहुँच चुकी है। राज्य के कूकी समुदाय (Kuki Community) का समर्थन करते हुए उनाव महिला विंग (Unav Women’s Wing) आज (29 मई 2023) जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर धरने पर बैठने जा रही है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More