Exclusive Breaking: एक बार फिर से 31 जनवरी तक लगेगा पूरे देश में ‘Lockdown’?

न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है है कि भारत सरकार एक बार फिर से पूरे देश में 31 जनवरी 2021 तक लॉकडाउन (Lockdown) लगाने जा रही है। और पढ़ें – Exclusive: सामने आया किसान आन्दोलन का Pakistan कनेक्शन, Verified हैंडल से किये ये भड़काऊ ट्वीट

भारत के 72वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में ट्रेक्टर रैली (Tractor Rally) निकाल रहे किसान संगठनों का प्रदर्शन अचानक से बेहद उग्र हो गया, जिसके चलते भारी मात्रा में किसान पुलिस को खदेड़ते हुए लाल किला (Lal Quila) पहुँच गये और लाल किले की प्राचीर पर उस जगह सिख धर्म का झंडा निशान साहिब लहरा दिया।

इसी हंगामे के मद्देनज़र स्पेशल ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर द्वारा सभी पुलिस विभाग को एक आदेश जारी किया है जिसके अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में 31 जनवरी 2021 तक लॉकडाउन लगाने की बात कही गई है। और पढ़ें – Exclusive: सामने आया किसान आन्दोलन का Pakistan कनेक्शन, Verified हैंडल से किये ये भड़काऊ ट्वीट

आदेश के मुताबिक, इनपुट्स मिले हैं कि राजपथ (Rajpath), इंडिया गेट (India gate), लाल किला (Red Fort), रामलीला मैदान (Ramlila ground), राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan), प्रधानमंत्री निवास (PM residence), गृह मंत्री निवास (Home Minister residence), संसद भवन (Parliament House), मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister house), और L-G हाउस (L-G House) तक ट्रैक्टरों के साथ किसान पहुँच सकते है जिसे नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता है।

आदेश में आगे कहा गया है कि, नावेल कोरोना वायरस (COVID-19) के मद्देनज़र भारत सरकार ने दिल्ली सहित पूरे देश में लॉकडाउन को 31.01.2021 तक बढ़ा दिया है और विशेष रूप से सभी प्रकार के जन समूहों और धार्मिक, राजनीतिक सामाजिक और सांस्कृतिक प्रकृति के कार्यक्रमों को प्रतिबंधित कर दिया है। सभी प्रकार के जुलूसों पर भी रोक लगा दी गई हैं। और पढ़ें – Exclusive: सामने आया किसान आन्दोलन का Pakistan कनेक्शन, Verified हैंडल से किये ये भड़काऊ ट्वीट

यह आदेश स्पेशल ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर द्वारा 26 जनवरी 2021 को 12:30 बजे जारी किया गया है।

WhatsApp Image 2021 01 27 at 1.18.41 AM

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के चलते लॉकडाउन फेज 1 25 मार्च 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक लगाया गया था जो की सिलसिलेवार तरीके से 4 फेज तक चलता रहा। आख़िरी फेज 18 मई से 31 मई 2020 तक चला था। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने फेज 4 के बाद अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया शुरू कर दी थी साथ ही राज्य सरकारों को अपने मुताबिक lockdown लगाने या हटाने की कमान सौप दी थी। और पढ़ें – Exclusive: सामने आया किसान आन्दोलन का Pakistan कनेक्शन, Verified हैंडल से किये ये भड़काऊ ट्वीट

कयास लगाये जा रहे है कि केंद्र सरकार बजट सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करना चाहती है ताकि आन्दोलनकारी किसानों का प्रभाव संसदीय कार्य प्रणाली पर न पड़ें।

नोट: उपरोक्त खबर प्राप्त जानकारी और दस्तावेज़ के आधार पर लिखी गई है। संसथान इसकी सत्यता को प्रमाणित नही करता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More