Kozhikode District: केरल में जारी हुआ निपाह वायरस इंफेक्शन का हेल्थ अलर्ट, हुई दो मौतें

हेल्थ डेस्क (यामिनी गजपति): केरल स्वास्थ्य विभाग (Kerala Health Department) ने निपाह वायरस संक्रमण के चलते होने वाली दो मौतों के बाद बीते सोमवार (11 सितंबर 2023) को कोझिकोड जिले (Kozhikode District) में हेल्थ अलर्ट जारी किया। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात जारी बयान में इस बात का खुलासा किया। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) ने मामले को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की और साथ ही हालातों की समीक्षा की।

माना जा रहा है कि केरल सरकार की एक निजी अस्पताल से बुखार के बाद दो मौतों की जानकारी मिली, जिसके बाद माना गया कि ये मौतें निपाह वायरस की वजह से हुई। मृतकों में से एक के रिश्तेदारों को भी गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है।

बता दे कि साल 2018 और 2021 में कोझिकोड जिले में निपाह वायरस इंफेक्शन (Nipah Virus Infection) के चलते कई मौतें दर्ज की गयी। दक्षिण भारत में पहला निपाह वायरस (NiV) का प्रकोप 19 मई 2018 को कोझिकोड में सामने आया था।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, निपाह वायरस संक्रमण ज़ूनोटिक बीमारी (Zoonotic Disease) है जो कि जानवरों से इंसानों में फैलती है, ये दूषित भोजन के जरिये या सीधे एक शख़्स से दूसरे शख़्स में भी फैल सकती है। संक्रमित लोगों से ये इंफेक्शन तेजी से फैलता है। इंफेक्शन से लेकर गंभीर सांसों की बीमारी और घातक एन्सेफलाइटिस (Encephalitis) तक कई तरह की बीमारियों की भी ये वज़ह बनता है।

इंफेक्शन को लेकर डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ये वायरस सूअरों जैसे जानवरों में भी गंभीर बीमारी का सब़ब बन सकता है, जिसके नतीज़न किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More