लाइफस्टाइल डेस्क (मोनी): सब जानते है कि फ़रवरी महीने की शुरुआत होते ही बेहद खास दिनों की भी शुरुआत हो जाती है। ये खूबसुरत दिन दो प्यार करने वालों के लिए किसी फेस्टिवल से कम नही होते है। वेलेंटाइन वीक में हर साल 12 फरवरी को हग डे (Hug Day) मनाया जाता है। वैसे तो Hug किसी भी इंसान को किया जा सकता है, लेकिन माना जाता है कि इस दिन लवर्स एक दूसरे को गले लगाकर स्पेशल फील कराते हैं, जिसकी वज़ह इस दिन को खास माना जाता है।
किसी को गले लगाना या हग करना प्यार जताने का एक तरीका ही होता है। इसके अलावा हग करने से ये भी पता चलता है कि कोई आपके लिए कितना खास है। मेडिसिन सिस्टम में कहा जाता है कि किसी को गले लगाने से शरीर में लव हार्मोन का सर्कुलेशन काफी तेजी से होने लगता है और उस शख्स के लेकर मन में प्यार उमड़ता है। यही वज़ह है कि लव वीक में प्यार करने वाले लोग एक दूसरे को गले लगाकर एक दूसरे को स्पेशल महसूस कराते है । इस स्पेशल हग डे पर ना सिर्फ हग किया जाता है बल्कि लवर्स हग करने के साथ अपने प्यार का इजहार भी करते है ।
कैसे मनाये इस बार का हग डे
जैसा कि आप सब जानते कि हग डे के दिन किसी के साथ भी मनाया जा सकता है, लेकिन इस वेलंटाइन वीक में आने वाले हग डे को सिर्फ प्रेमी/प्रेमिका के लिए खास माना जाता है। हग डे पर आप अपने पार्टनर को हग करके अपने दिली तमन्ना को ज़ाहिर कर उसे बता सकते है कि वो आपके लिए कितना खास है और आपकी लाइफ उसकी एक जगह है जिसे कोई नही ले सकता।
आप अपने लवर्स को हग करने से पहले उसकी पसंद का कोई गिफ्ट भी दे सकते है। वैसे तो हग डे के लिए कोई अलग तरह का गिफ्ट नहीं आता है, लेकिन आप कोई ऐसा गिफ्ट दे सकते है जिससे आपके पार्टनर को अहसास हो कि आपके लिए वो कितना जरुरी है। आप अपने पार्टनर को शायरी सुनाकर भी स्पेशल फील करा सकते है।