Bulli Bai: जाने ‘बुल्ली बाई’ ऐप के बारे में, मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें होती थी ऑनलाइन नीलाम

न्यूज डेस्क (देविका चौधरी): Bulli Bai: साल 2022 की शुरूआत कुछ मुस्लिम महिलाओं के लिये कुछ खास नहीं रही, जिन्हें 1 जनवरी को होस्टिंग प्लेटफॉर्म गिटहब (Hosting Platform Github) पर ‘बुल्ली बाई’ ऐप पर उनकी जानकारी या सहमति के बिना नीलाम किया गया। ये सब ऑनलाइन हरकतें जुलाई 2021 में हुई ‘सुल्ली डील’ के लगभग छह महीने बाद शुरू हुई। जहां मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें उनकी सहमति के बिना अपलोड की गयी और ऑनलाइन नीलाम की गयी। अब एक फिर से साल की शुरूआत में होस्टिंग प्लेटफॉर्म गिटहब ने फिर यहीं हरकत की।

बता दे कि सुल्ली डील्स (Sulli Deals) के तहत सोशल मीडिया पर रेंडम तारीके से मुस्लिम महिलाओं को टारगेट किया गया।  वहीं ‘बुली बाई’ ऐप ने कई रसूखदार मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) को टारगेट किया, जिनकी ऑनलाइन मौजूदगी (Online Presence) है। ऐसे में इन मुस्लिम महिलाओं अपनी चिंताओं को खुलकर ज़ाहिर किया। इन महिलाओं के मुताबिक इन मुस्लिम महिलाओं की नकली तस्वीरें ऑनलाइन बिक्री के लिये अपलोड की गयी।

कई पत्रकारों, समाजसेवी, छात्र और मशहूर हस्तियां समेत महिलाओं ने इन आपत्तिजनक फोटो (Objectionable Photo) को ऑनलाइन नीलाम करने वाले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

जानें क्या है ‘सुल्ली डील्स’ और ‘बुल्ली बाई’?

‘सुल्ली’ मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ इस्तेमाल किया जाने वाला अपमानजनक शब्द है और ऐप में एक टैगलाइन थी, जिसमें कहा गया था, ” सुल्ली डील्स ऑफ द डे”। इस ऐप के जरिये वेब स्पेस पर मौजूद मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें गैरकानूनी तरीके से बेचा जा रहा था। जिसके लिये बड़े पैमाने पर ऑनलाइन नीलामी होती थी।

‘बुली बाई’ एक और ऐसा ऐप जिसे इसी मकसद के लिये बनाया गया था। जिसे ट्विटर पर @bullibai हैंडल नाम से एडवरटाईज किया गया। बता दे कि ऐप की डिस्प्ले फोटो एक खालिस्तानी समर्थक (Khalistani supporters) की थी। बुल्ली बाई काफी हद तक सुल्ली डील से मिलते-जुलते तरीकों पर काम करता था। जब कोई यूजर ऐप खोलता तो औरत का चेहरा बेतरतीब ढंग से दिखायी देता है, जिसकी ट्विटर पर मजबूत मौजूदगी होती है।

हालांकि इस मामले को शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi) ने ट्विटर पर आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने ये मुद्दा उठाया। प्रियंका चतुर्वेदी इस मामले को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) तक ले गयी और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

फिलहाल इस मामले का संज्ञान लेते हुए आईटी मंत्रालय (IT Ministry) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुल्ली बाई ऐप के क्रिएटर्स को ब्लॉक कर दिया है और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More