Karanataka: तीन दिनों के लिये बंद रहेगी ओला, उबर और रैपिडो ऑटो सर्विसेज

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): कर्नाटक परिवहन विभाग (Karnataka Transport Department) ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि अगले तीन दिनों में बेंगलुरू (Bangalore) में ओला, उबर और रैपिड ऑटो सेवाओं को बंद कर दिया जायेगा। ये फैसला यात्रियों की शिकायत के बाद लिया गया है। सामने आ रहा है कि कई लोगों ने परिवहन विभाग से शिकायत की थी कि ओला और उबर 2 किलोमीटर से कम की दूरी के लिये भी 100 रुपये चार्ज करते हैं, जबकि विभाग की ओर से पहले 2 किमी के लिये न्यूनतम ऑटो किराया 30 रूपये और उसके बाद 15 रूपये प्रति किलोमीटर तय किया गया है।

विभाग का नोटिस इन कंपनियों को जल्द से जल्द ऑटो सेवायें बंद करने और टैक्सी में यात्रियों से निर्धारित किराये से ज्यादा शुल्क नहीं लेने का निर्देश देता है। आदेशों का पालन नहीं करने पर वाज़िब कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

6 अक्टूबर को बेंगलुरू दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या (MP Tejashwi Surya) ने इस मुद्दे पर रोशनी डाली और सीएम समेत परिवहन मंत्री से जरूरी कार्रवाई करने को कहा। इसी मुद्दे पर उन्होनें अपनी ट्विटर पोस्ट में कहा कि-  “ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) बेंगलुरु में पहली और अंतिम मील कनेक्टिविटी की रीढ़ हैं। हमें हाल ही में तकनीकी एग्रीगेटर्स (Technical Aggregators) परिवहन विभाग द्वारा पहले किलोमीटर के लिये तय 30 रूपये की निर्धारित सीमा से 100 रूपये न्यूनतम शुल्क चार्ज (Minimum Fee Charged) करने के बारे में कई शिकायतें मिलीं। मामले में मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से जरूरी कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More