LIVE Updates Babri Masjid: लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत सभी आरोपी मामले में बरी

न्यूज़ डेस्क (शौर्य यादव): बाबरी मस्जिद विध्वंस (Babri Masjid demolition) मामले पर चल रहे केस का फैसला आज सुना दिया गया। स्पेशल जज ने केस का फैसला सुनाते हुए मामले में नामजद सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। फैसला सुनाते हुए जज एसके यादव ने कहा कि विवादित ढ़ांचा ध्वस्त करने का घटनाक्रम पूर्वनियोजित नहीं था। हालात एकाएक बिगड़े। गुबंद पर चढ़ने वाले लोग असामाजिक तत्व थे। मामले में नामजद किये आरोपियों के खिलाफ मजबूतों सबूतों की भी कमी है। ऐसे में नामजद सभी आरोपी बरी किये जाते है। गौरतलब है कि मामले की सुनवाई कर रहे स्पेशल जज एसके यादव का कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में उनके द्वारा दिया जाने वाला ये आखिरी न्यायिक निर्णय होगा। उमा भारती, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत कई भाजपा के बड़े चेहरे इस मामले में जुड़े हुए थे। बाबरी मस्जिद का विवादित ढ़ांचा ध्वस्त गिरने के घटनाक्रम के कारण देश में दक्षिणपंथ राजनीति को काफी विस्तार मिला था। साथ ही राम मंदिर आंदोलन को भी काफी देशव्यापी हवा मिली थी। फैसले के मद्देनजर अयोध्या और लखनऊ सहित आसपास के जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये है। इस पूरे मामले की जांच के दौरान सीबीआई (CBI) ने 351 गवाहों को ज़वाब तलब करते हुए कोर्ट में 600 से ज़्यादा दस्तावेज जमा करवाये।

इस मामले में बरी हुए लोगों में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, धर्मेंद्र सिंह गुर्जर, संतोष दुबे, गांधी यादव, रामजी गुप्ता, ब्रज भूषण शरण सिंह, कमलेशत्रिपाठी, रामचंद्र खत्री, जय भगवान गोयल, ओम प्रकाशपांडे, अमर नाथ गोयल, जयभान सिंह पवैया, महाराज स्वामी साक्षी, विनय कुमार राय, नवीन शुक्ला, आरएन श्रीवास्तव, आयार्च धर्मेंद्र देव, सीधर कुमार कक्कड़, विनय कटियार, महंत नृत्य गोपाल दास, महंत धर्मदास, डॉ. रामविलास वेदांती, चंपत राय, सतीश प्रधान, पवन कुमार पांडे, लल्लू सिंह, प्रकाश शर्मा, और विजय बहादुर सिंह का नाम खासतौर पर शामिल है।

गौरतलब है कि साल 1993 के दौरान विवादित ढांचा गिराये जाने के बाद 7 दिनों की भीतर ही मामले की जांच सीबीआई की विशेष टीम को सौंप दी गयी थी। उभर रहे हालातों को देखते हुए इलाहबाद हाईकोर्ट ने न्यायिक प्रक्रिया को आगे ले जाने के लिए लखनऊ में स्पेशल कोर्ट गठित करने का फरमान जारी किये थे। उस दौरान जांच करते हुए सीबीआई ने ज्वॉइंट चार्जशीट में महन्त नृत्य गोपाल दास, चम्पत राय, कल्याण सिंह, और तत्कालीन शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे समेत 49 और लोगों को भी नामजद किया था।

LIVE Updates Babri Masjid:

  • 12:25 विवादित ढ़ांचा विध्वंस मामले में सभी आरोपियों का बरी कर दिया गया है। फैसला सुनाते हुए विशेष न्यायधीश ने कहा कि उक्त घटनाक्रम सुनियोजित नहीं था।
  • 12:00 लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, सतीश प्रधान और महंत नृत्य गोपाल दास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालती कार्यवाही में हिस्सा ले चुके है। जल्द ही कोर्ट बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसला सुनाने वाली है।

  • 11:30 उमा भारती, महंत नृत्य गोपाल दास, कल्याण सिंह, सतीश प्रधान, लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी को छोड़कर बाकी सभी 26 अभियुक्त कोर्ट में हाज़िरी दे चुके हैं। कुछ ही देर में न्यायधीश कोर्ट रूम में पीठासीन होने वाले है।
  • 11:20 लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, महंत नृत्यगोपाल दास समेत 6 लोगों की कोर्ट में पेश नहीं हुए है। पेशी में छूट के लिए इन लोगों ने अपने अधिवक्ताओं द्वारा गुहार लगायी है। इन 6 लोगों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायिक प्रक्रिया में शामिल होने और कोर्ट के निर्णय का सम्मान एवं सहयोग करने से जुड़ा हलफ़नामा दायर किया है।
  • 10:58 मामले में नामजद विनय कटियार, राम विलास वेदांती, साध्वी ऋतंभरा चंपत राय, जय भगवान गोयल और रामजी गुप्ता, सीबीआई की विशेष अदालत में पहुंच गए हैं।  लाल कृष्ण आडवाणी,मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फैसला सुनेंगे।
Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More