Jharkhand: गिरिडीह में नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, कई ट्रेनों का बदला रूट देखें पूरी लिस्ट

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह जिले में बुधवार (26 जनवरी 2022) देर रात एक रेलवे ट्रैक को नक्सलियों (Naxalites) ने उड़ा दिया। धनबाद रेलवे मंडल के पास चिचाकी और करमाबाद रेलवे स्टेशनों पर जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट के बाद हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग पर कई ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने सुरक्षा उपायों के मद्देनज़र ट्रेनों को दूसरों वैकल्पिक रूटों पर डायवर्ट कर दिया।

मामले पर पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि, धमाका धनबाद डिवीजन (Dhanbad Division) के करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ। जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया (जीसी) खंड पर इनकमिंग और आउटगोइंग लाइन पर रेल की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी। हालांकि साइट पर कोई नुकसान नहीं हुआ।

गुरूवार (27 जनवरी 2022) को कैंसिल रहेगी ये ट्रेनें

-13305 धनबाद – डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस

– 13306 डेहरी ऑन सोन-धनबाद एक्सप्रेस

– 03546 गया – आसनसोल पैसेंजर

-03553 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर

इन ट्रेनों का बदला गया रूट

– 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस

– 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस

– 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस को डीडीयू-गया-प्रधान खंता होते हुए डीडीयू-पटना-झाझा होते हुए डायवर्ट किया गया।

– 12816 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस कोडरमा-गोमो से हजारीबाग टाउन-बरकाकाना होते हुए डायवर्ट की गयी.

-12826 आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को कोडरमा-राजबेरा से कोडरमा-हजारीबाग टाउन-बरकाकाना होते हुए डायवर्ट किया गया.

– 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस और 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus) एक्सप्रेस प्रधानखंता-गया-डीडीयू होते हुए झाझा-पटना-डीडीयू होते हुए यात्रा शुरू करेगी। – 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस और 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस डीडीयू-गया-गया-पटना-झाझा को प्रधान खंता के स्थान पर चलाया गया।

लेट से चली ये ट्रेनें

– 13329 धनबाद-पटना एक्सप्रेस,

– 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस,

– 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

– 13010 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस घंटों देरी से चली

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More