Jammu and Kashmir: जैश के एक आंतकी समेत दो अन्य आंतकी अनंतनाग में ढ़ेर, मौके पर स्पेशल फोर्सेस ने संभाला मोर्चा

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) के हवाले से खब़र सामने आ रही है कि अनंतनाग जिले में बीते बुधवार (29 दिसंबर 2021) को हुई मुठभेड़ में मारे गये दो आतंकवादियों की पहचान हो गयी है। इनमें से एक आंतकी सीधे तौर पर जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed-JeM) से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जबकि दो अन्य आंतकी स्थानीय आंतकी है।

इस मामले पर कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि- “अनंतनाग एनकाउंटर (Anantnag Encounter) में मारे गये तीनों आतंकवादियों की पहचान पहचान कर ली गयी है, इनमें दो आंतकी लोकल टैरेटिस्ट ऑर्गनाइजेशन (Local Terrorist Organization) से जुड़े हुए है, जबकि इनमें से एक आंतकी पाकिस्तानी है। जो कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। ये आंतकी कई अपराधिक कार्रवाई और नागरिक हत्यायों में शामिल रहा है”

इस बीच अनंतनाग के दूरू इलाके के नौगाम शाहाबाद में बीते बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। शुरुआती फायरिंग के दौरान एक पुलिस कर्मी घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।’ पुलिस और स्पेशल फोर्सेस (Police and Special Forces) की तैनाती मौके पर की गयी।

इससे पहले पुलिस ने जानकारी दी कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े छह आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गये।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More