Jahangirpuri violence: जहांगीर पुरी दंगों के मुख्य आरोपी अंसार के रिश्तेदारों के पास पहुँची दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली (शाश्वत अहीर): Jahangirpuri violence: दिल्ली पुलिस आज (23 अप्रैल 2022) जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में रहने वाले मुख्य आरोपी अंसार के मामा और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ की। दिल्ली क्राइम ब्रांच की तीन सदस्यीय टीम आरोपी के परिजनों से लगातार पूछताछ कर रही है।

दिल्ली क्राइम ब्रांच के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर सुरेश कुमार (Assistant Sub-Inspector Suresh Kumar) ने बताया कि अभी तक जांच जारी है. कुमार ने ये भी कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस टीम को पूरा सहयोग दे रही है। मीडिया से बात करते हुए मुख्य आरोपी के मामा अनवर अली ने कहा कि अंसार “बहुत अच्छा इंसान” है।

अली ने कहा, “वो यहां आता है और सभी से मिलता है। वो मुझे मामा कहता है। मैंने टीवी पर दिल्ली में जो हुआ उसे सुना और देखा है। ये अच्छा नहीं था, लेकिन वो (अंसार) अच्छा है।” दिल्ली पुलिस अपराध शाखा (Delhi Police Crime Branch) की टीम आज पूर्वी मिदनापुर से रवाना हुई और अब आगे की जांच के लिये दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर पुलिस स्टेशन (Diamond Harbor Police Station) की ओर निकल पड़ी है।

शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने बताया कि झड़पों में शामिल पांच दोषियों के खिलाफ बीते मंगलवार (19 अप्रैल 2022) को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया। अधिकारियों ने कहा कि जहांगीरपुरी हिंसा में शामिल होने के लिये अंसार, सलीम, इमाम शेख उर्फ सोनू, दिलशाद और अहीर के खिलाफ एनएसए लगाया है।

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में शाम को हनुमान जयंती जुलूस (Hanuman Jayanti Procession) के दौरान दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प के बाद पथराव और अराजकता के बाद हालात तनावपूर्ण हो गये थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More