Indian Army ने पहली बार सियाचिन में की महिला अधिकारी की तैनाती, मिलिये कैप्टन शिवा चौहान से

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): कैप्टन शिवा चौहान को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन (Siachen) में तैनात किया गया है। फिलहाल वो कुमार पोस्ट (Kumar Post) पर अपनी ड्यूटी निभा रही हैं, जो कि 15,632 फीट की ऊंचाई पर है। रहने के हालातों के मद्देनज़रन भारतीय सेना (Indian Army) के लिये ये सबसे खतरनाक चौकियों में से एक है। कैप्टन शिवा चौहान (Captain Shiva Chauhan) कुमार पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला हैं। बता दे कि ये दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है।

फायर एंड फ्यूरी का मुख्यालय लेह (Leh) में है। महिला अधिकारी ने असल में काफी कड़ी मेहनत की और यहां तैनात होने से पहले सबसे कठिन प्रशिक्षण व्यवस्थाओं में से वो गुजरी। ये कोर उत्तरी कमान के तहत आती है। ये कोर्प चीन और पाकिस्तान से सियाचिन ग्लेशियर की सुरक्षा करती है।

फायर एंड फ्यूरी ने ट्वीट कर लिखा कि, “फायर एंड फ्यूरी सैपर्स (Fire and Fury Sappers) की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कुमार पोस्ट में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं।”

बता दे कि साल 1984 से 2015 तक सियाचिन में मौसम की वजह से 873 जवान अब तक शहीद हो चुके है। हालांकि चूंकि ये रणनीतिक तौर बेहद अहम इलाका है, इसलिये सियाचिन में भारतीय सेना 3000 जवान हमेशा तैनात रहते हैं। इस इलाके में हादसों और हिमस्खलन का सामना हमेशा भारतीय सेना के जवानों को करना पड़ता रहा है।

भारत सरकार सियाचिन में तैनात सैनिकों पर हर दिन लगभग 5 करोड़ रूपये खर्च करती है। अब तक सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) पर कुल 2500 से ज्यादा भारतीय और पाकिस्तानी सैनिक मारे गये हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More