PNG के दामों में हुआ इज़ाफा, जाने दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी के नये रेट

बिजनेस डेस्क (राजकुमार): गैस कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने दिल्ली में रसोई गैस (PNG) की कीमत में बढ़ोतरी की है। IGL ने ट्विटर के जरिये जनता को बताया किया कि वो दिल्ली (Delhi) और आसपास के शहरों में पाइप से मिलने वाली रसोई गैस की कीमतों में 2.63 रूपये प्रति यूनिट का इज़ाफा कर रही है। बता दे कि दो हफ्ते से भी कम समय के भीतर ये दूसरी बढ़ोतरी है। अभी तक पाइप से गैस की आपूर्ति 47.96 रूपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की दर से की जा रही थी। अब इसकी कीमत 50.59 रूपये प्रति एससीएम होगी।

आईजीएल ने अपने ट्वीट में कहा, “इनपुट गैस लागत में इज़ाफे को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिये ये बढ़ोत्तरी की गयी है।”

इसी क्रम में मुंबई (Mumbai) में महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) ने पीएनजी की कीमतों में 4 रूपये और सीएनजी की कीमतों में 6 रूपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की। एमजीएल ने अपने बयान में कहा कि- “इनपुट गैस लागत में उछाल के कारण हमने लागत वसूलने का फैसला लिया है। इसी के मद्देनज़र हमने सीएनजी की खुदरा कीमत को 86 रूपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ा दिया है और घरेलू पीएनजी के दामों को 4 रूपये से बढ़ाकर 52.50 रूपये कर दिया गया है।

बता दे कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव (Ghaziabad and Gurgaon) में भी पीएनजी के दाम बढ़ाये गये हैं।

जाने अलग-अलग शहरों ने PNG के ताज़ातरीन दाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली – 50.59/- रूपये प्रति एससीएम

नोएडा, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और गाजियाबाद – 50.46/ रूपये – प्रति एससीएम

करनाल और रेवाड़ी – 49.40/- रूपये प्रति एससीएम

गुरूग्राम – 48.79/- रूपये प्रति एससीएम

मुजफ्फरनगर, मेरठ (Meerut) और शामली -.53.97/- रूपये प्रति एससीएम

अजमेर, पाली (Pali) और राजसमंद – 56.23/- रूपये प्रति एससीएम

कानपुर, हमीरपुर (Hamirpur) और फतेहपुर – 53.10/- रूपये प्रति एससीएम

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More