BBC के दिल्ली और मुंबई के दफ्तरों में आज भी जारी है इंकम टैक्स डिपार्टमेंट का सर्वे

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): बीबीसी (BBC) के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों में आयकर विभाग (Income tax) का सर्वे आज (15 फरवरी 2023) दूसरे दिन भी जारी रहा। बीबीसी के कार्यालयों में सर्वेक्षण मंगलवार (14 फरवरी 2023) की सुबह शुरू हुआ, जो कि आयकर विभाग के ट्रांसफर प्राइजिंग रूल और डायवर्जन ऑफ प्रॉफिट (Transfer Pricing Rule and Diversion of Profit) के नियमों को ना मानने से लेकर जुड़ा हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक बीबीसी पर सर्वेक्षण का फोकस टैक्स प्रॉफिट समेत गैरकानूनी फायदों के लिये कीमतों में हेराफेरी से भी जुड़ा हुआ है।

आई-टी विभाग की ये कार्रवाई ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर (British Broadcaster) की ओर से 17 जनवरी को 2002 के गुजरात दंगों (Gujarat Riots) पर “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” (India: The Modi Question) शीर्षक वाली डॉक्यूमेंट्री जारी करने के हफ्तों बाद आयी है। आयकर विभाग की कार्रवाई ने एक बड़ी राजनीतिक बहस छेड़ दी, विपक्षी दलों ने इसे अलोकतांत्रिक बताया, जबकि भाजपा (BJP) ने ब्रॉडकास्टर को सबसे भ्रष्ट बकवास कॉर्पोरेशन करार दिया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More