ओडिशा में BSF ने बरामद किया IED, बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने किया निष्क्रिय

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ओडिशा के कोरापुट जिले में सड़क के किनारे छुपाये गये लगभग 3 से 5 किलोग्राम वजनी एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को बरामद किया। बीएसएफ की 151वीं बटालियन ने बीते शुक्रवार (19 नवंबर 2021) सुबह करीब साढ़े आठ बजे खास खुफिया जानकारी की बुनियाद पर फौरी कार्रवाई करते हुए आईईडी को बरामद किया।

मामले पर आधिकारिक बयान देते हुए बीएसएफ ने कहा कि- विस्फोटक को कोरापुट जिले में कंपनी ऑपरेटिंग बेस (सीओबी) रामगिरी से लगभग पांच किमी दूर रामगिरि गुप्तेश्वर रोड पर पुझरिपुट चौक के पास निर्माणाधीन सड़क के किनारे छुपाया गया था। बम डिस्पोजल स्क्वॉड (Bomb Disposal Squad) और विस्फोटक चेकिंग डॉग ने इसे छानबीन में इसे बरामद किया। ये पुझरिपुट चौक के पास बन रही सड़क के किनारे फुटपाथ पर रखा गया था।

फिलहाल बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन ऑप्रेशन (Combing Operation) चला रही है ताकि इससे मामले से जुड़े लोगों पर दबिश देकर उन्हें पकड़ा जा सके। माना ये भी जा रहा है कि ये विस्फोटक किसी नक्सली संगठन (Naxalite organization) द्वारा रखा गया हो।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More