Gul Makai Trailer Released: मलाला यूसुफ जई के संघर्षों की कहानी


साल 2020 में सिल्वर स्क्रीन पर जमकर बॉयोपिक फिल्में रिलीज़ होगी। इसी कड़ी में आज ‘गुल मकाई’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। फिल्म शांति नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की ज़िन्दगी से प्रेरित है। फिल्म की स्टार कास्ट में काफी मंझे हुए कलाकार शामिल है। रीम शेख, मुकेश ऋषि, दिव्या दत्ता, पंकज त्रिपाठी और अतुल कुलकर्णी की अदाकारी फिल्म का मुख्य आकर्षण है। फिल्म का डायरेक्शन एच. ई. अमजद खान ने किया है। ट्रेलर को उन्होनें ट्विटर पर भी साझा किया।

— H.E. Amjad Khan (@akhandirector) January 9, 2020

लीड रोल में रीम सेन मलाला का किरदार निभायेगी। फिल्म के ट्रेलर को एक्ट्रैस दिव्या दत्ता ने भी ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि- ‘एक बहादुराना किस्सा जो लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है। पेश है मलाला यूसुफजई की कहानी #गुल मकाई का रिलीज़ हो गया है। फिल्म 31 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म का ओपनिंग सीन पाकिस्तान की स्वात घाटी है। जहाँ मलाला के संघर्षों की शुरूआत हुई थी। ट्रेलर के वॉइस ओवर के मुताबिक पश्तूनों में लड़कियों के जन्म पर कोई जश़्न नहीं मनाया जाता। ट्रेलर में सीन-दर-सीन पूरी फिल्म की झलक देखने को मिलती है। मलाला के पिता का उदारवादी रवैया, इस्लामिक चरमपंथियों का इलाके पर दबदबा, दहशतगर्दी के काले साये के बीच मलाला के संघर्षों का सिलसिला और नोबेल हासिल करने तक के सफर को फिल्म में बखूबी पिरोया गया है। साथ ही शिक्षा के महत्त्त्व को भी दिखाया गया है।


गौरतलब है कि मलाला यूसुफजई को उनकी बहादुरी और लड़कियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए साल 2014 में शांति का नोबेल पुरस्कार मिला था। फिल्म पेन के जयन्तीलाल गडा और टेक्नो फिल्म्स के सहयोग बनाई गयी है। फिल्म के प्रोड्यूसर संजय सिंगला है।
Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More