G20 Summit: रोम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे पीएम मोदी

न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): G20 Summit: रोम पहुंचने के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये प्रधानमंत्री शुक्रवार (29 अक्टूबर 2021) को रोम पहुंच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी पियाजा गांधी का दौरा करेंगे, जिसे लोग ‘न्यू रोम’ कहते हैं। प्रधानमंत्री के साथ इटली में भारतीय राजदूत नीना मल्होत्रा ​​के भी आने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक रोम के नवनिर्वाचित मेयर रॉबर्टो गुआल्टिएरी (Mayor Roberto Gualtieri) के भी पियाजा गांधी में मौजूद रहने की संभावना है। प्रधान मंत्री ने अतीत में भी राष्ट्रपिता को विदेशी भूमि पर श्रद्धांजलि देना सुनिश्चित किया है। रिपोर्टों के मुताबिक अतीत में पीएम मोदी ने विभिन्न विदेशी स्थानों पर गांधी प्रतिमा का अनावरण किया है। साल 2014 में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में रोमा स्ट्रीट पार्कलैंड पर 2.5 मीटर लंबी कांस्य गांधी प्रतिमा का अनावरण किया था। उन्होंने तब कहा था कि गांधी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक युग हैं।

उसी साल प्रधान मंत्री ने भारतीय दूतावास के बाहर चौक पर वाशिंगटन डीसी में एक गांधी प्रतिमा का अनावरण किया था। जुलाई 2015 में पीएम मोदी ने तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात के बग्यारलिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Bagyarlik Sports Complex) में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण किया। ठीक उसी साल प्रधान मंत्री जर्मनी गये और हनोवर के सिटी हॉल में गांधी की प्रतिमा का लोकापर्ण किया। इसी क्रम में सिंगापुर में पीएम मोदी ने गांधी की पट्टिका का अनावरण किया। साल 2019 में पीएम मोदी ने सियोल के योन्सी विश्वविद्यालय (Yonsei University) में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।

पीएम मोदी 29 अक्टूबर को जी20 शिखर सम्मेलन के लिये इटली पहुंचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के भारतीय प्रवासियों के कुछ प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर सकते है। G20 एक वैश्विक मंच है जिसके सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 80 प्रतिशत से ज़्यादा, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत और 60 प्रतिशत आबादी का हिस्सा हैं। इटालियन प्रेसीडेंसी के तहत जी20 बैठक की थीम 'पीपल, प्लैनेट एंड प्रॉस्पेरिटी' पर केंद्रित है।

शिखर सम्मेलन में G20 सदस्य देशों, यूरोपीय संघ, अन्य आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी इटली के पीएम मारियो ड्रैगी के साथ भी द्विपक्षीय बैठक कर सकते है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More