Pakistan Army में पहली बार दो हिन्दू बनाये गये लेफ्टिनेंट कर्नल

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) में दो हिंदू अधिकारियों को पहली बार लेफ्टिनेंट कर्नल (Hindu lieutenant colonels) के पद पर पदोन्नत किया गया है। ये ऐसा कदम जिसने रूढ़िवादी मुस्लिम-बहुल पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर काफी हलचल पैदा कर दी है। पाकिस्तान आर्मी प्रमोशन बोर्ड (Pakistan Army Promotion Board) से पदोन्नति को मंजूरी दिये जाने के बाद मेजर डॉ केलाश कुमार और मेजर डॉ अनिल कुमार को लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर प्रमोट किया गया। बता दे कि सिंध प्रांत (Sindh Province) के थारपारकर जिले के रहने वाले केलाश कुमार 2019 में हिंदू समुदाय से पाकिस्तान के पहले हिंदू मेजर बने थे।

उनका जन्म साल 1981 में हुआ था और जमशोरो में लियाकत यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल हेल्थ एंड साइंसेज (Liaquat University of Medical Health and Sciences) से एमबीबीएस पूरा करने के बाद वो साल 2008 में कप्तान के तौर पर पाकिस्तान सेना में शामिल हुए थे। अनिल कुमार सिंध प्रांत के बदीन के रहने वाले केलाश से वो एक साल छोटे है। खबरों के मुताबिक वो साल 2007 में पाकिस्तानी सेना में शामिल हुए थे।

पाकिस्तान में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को साल 2000 तक पाकिस्तानी सेना में शामिल होने की मंजूरी नहीं थी। पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय हैं। देश में करीब 75 लाख हिंदू रहते हैं। पाकिस्तान की ज़्यादातर हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी है, जहां वो मुस्लिम निवासियों के साथ संस्कृति, परंपरा और भाषा साझा करते हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More