Kabul हवाई अड्डे की ओर दागे गये पांच राकेट

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): एक अमेरिकी अधिकारी ने एबीसी न्यूज को बताया कि काबुल (Kabul) में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Hamid Karzai International Airport) की ओर कम से कम पांच रॉकेट दागे गये। अमेरिकी सेना ने सुरक्षा के लिये इस इलाके में सी-रैम मिसाइल की तैनाती की थी लेकिन ये अभी भी साफ नहीं हो पाया है कि सभी रॉकेटों को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट किया गया था या नहीं।

फिलहाल इस मामले में किसी के घायल होने की कोई ख़बर सामने नहीं आयी है। पझवोक अफगान न्यूज और टोलो न्यूज रिपोर्ट के वीडियो फुटेज के मुताबिक रॉकेट सोमवार सुबह काबुल के खैर खाना इलाके में एक कार से हवाई अड्डे की ओर दागे गये।

इस बीच रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक वाहन को निशाना बनाकर किये गये अमेरिकी हवाई हमले में मरने वालों की तादाद नौ हो गयी है। इस वारदात में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे है। मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल है, जिनकी उम्र दो से चार साल के बीच थी।

अमेरिकी केंद्रीय कमान के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने पुष्टि की है कि काबुल में एक वाहन पर रविवार को ड्रोन हमला (Drone Attack) किया गया, जिससे हवाई अड्डे पर इस्लामिक स्टेट-खुरासान आतंकवादी समूह (आईएस-के या आईएसआईएस-के) के मंडरा रहे खतरे का सफाया हो गया। .

बाद में सामने आये अपडेट में यूएस सेंट्रल कमांड (US Central Command) ने कहा कि अमेरिकी हवाई हमले के कारण बाद में हुए विस्फोटों के कारण मरने वाले लोगों की तादाद में इज़ाफा हो सकता है। बीते शनिवार (28 अगस्त 2021) को अमेरिकी सेना के मेजर जनरल विलियम टेलर (Major General William Taylor) ने कहा कि अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में अमेरिकी हवाई हमले में आईएस-के के दो आला नेता मारे गये और एक अन्य बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More