Nainital: दिल्ली के पांच कोरोना पॉजिटिव सैलानी हुए लापता, नैनीताल प्रशासन हाई अलर्ट पर

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में खुलासा किया कि दिल्ली से नैनीताल (Nainital) आये पांच सैलानियों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव (Covid Test Positive) आया है। पांचों की टेस्टिंग रिपोर्ट सोमवार (4 अक्टूबर 2021) को सामने आयी। जैसे स्वास्थ्य विभाग ने उनसे सम्पर्क करने की कोशिश की तो पांचों लापता पाये गये।

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक पांचों बीते शनिवार (1 अक्टूबर 2021) को नैनीताल आये थे। हल्द्वानी से नैनीताल के लिये रवाना होने से पहले दिल्ली कोरोना टेस्टिंग करने के लिये उनका स्वैब सैंपल (swab sample) लिया गया, जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट सोमवार को सामने आयी। फिलहाल सैलानियों का कुछ भी पता नहीं चल रहा है। कोविड-19 टेस्ट के नतीज़े सामने तब वे सभी नैनीताल पहुंच चुके थे।

जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को पता चला कि पर्यटक सोमवार को नैनीताल पहुंच गये हैं तो संबंधित विभाग के अधिकारियों ने संक्रमित पर्यटकों (Corona Infected Tourists) की जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस को दी, जिसके बाद काफी सरगर्मी से उन्हें तलाशा जा रहा है। एक स्थानीय अधिकारी के मुताबिक स्थानीय प्रशासन पर्यटकों का पता लगाने के लिये हर मुमकिन कोशिश कर रहा है।

नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधीक्षक डॉ केएस धामी ने कहा कि, “पांचों सैलानियों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक हमें कोई सूचना नहीं मिली है। मौजूदा हालातों के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गयी है''

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More