Gandhi Nagar बाजार में लगी आग, जिंदा जला 19 वर्षीय युवक

न्यूज डेस्क (देवव्रत उपाध्याय): आज (6 अक्टूबर 2022) नई दिल्ली में गांधी नगर बाजार (Gandhi Nagar Market) में आग लगने की घटना में एक 19 वर्षीय शख्स की जलकर मौत हो गयी। पीड़ित शहनवाज बुधवार (5 अक्टूबर 2022) को लगी दुकान में काम करती था और उसकी शिनाख्त हो गयी है। कपड़ों की दुकान पर 12 साल तक काम करने वाले अन्य कर्मचारियों में से एक आफताब (Aftab) ने दावा किया कि उन्होंने और 4 से 5 अन्य कर्मचारियों ने दुकान से धुआं निकलते देखा क्योंकि वो मेन रोड़ से वापस आ रहे थे।

शाम करीब 5.37 बजे वो जनता गली से दुकान पर पहुंचे थे, जो कि दुकान का दूसरा एन्ट्री गेट है। आफताब ने पाया कि उसका अपना भाई शहनवाज (Shahnawaz) अंदर कैद था उसने तुरंत मालिक को बुलाया। इन लोगों ने कथित तौर पर पाया कि शहनवाज लगातार दरवाजे को पीट रहा है। जब शहनवाज को ऊपर जाने का निर्देश दिया तो उसने ताले तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सका। दिल्ली दमकल विभाग (Delhi Fire Department) की टीम ने आज सुबह ही दूसरी मंजिल पर मृतक का पता लगाया।

दमकल विभाग ने बुधवार रात सूचना दी कि गांधी नगर के कपड़ा बाजार में एक दुकान में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। महकमें के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एसके दुआ (Deputy Chief Fire Officer SK Dua) ने मामले पर कहा कि, “आग को मध्यम श्रेणी का घोषित किया गया था। कुल 28 दमकल गाड़ियां लगी, जिसके बाद आग अब काबू में है और ऊपरी मंजिलों तक ही सीमित है।” बता दे कि बुधवार शाम 5:36 बजे दिल्ली दमकल सेवा को गांधी नगर बाजार में आग लगने की जानकारी मिली थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More