UP Crime: इटावा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, धर-दबोचा ईनामी बदमाश

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): जिला इटावा (Etawah District) में लगातार शातिर अपराधियों की धरपकड़ जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम से क्रिमिनल्स के बीच आंतक का माहौल बना हुआ है। जिसके कारण लगातार अपराधिक वारदातों में कमी आ रही है। हाल ही में इस मुहिम को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब इटावा पुलिस ने पच्चीस हज़ार के इनामी बदमाश को बड़ी कार्रवाई करते हुए धर दबोचा।

बीते शनिवार देर रात पुलिस थाना फ्रेण्डस कालोनी (Police Station Friends Colony) को जानकारी हासिल हुई कि, गैगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश अशुंल उर्फ हुल्का किसी बड़ी वारदात को अंज़ाम देने की फिराक में फर्रुखाबाद पुल के नीचे अवैध असलहा लिए खड़ा है। जिसके बाद आनन-फानन में एक खास दस्ते का गठन कर मौके लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस ने बदमाश की निशानदेही कर उसे घरने की कोशिश की। पुलिस का पास आता देख, वो आईटीआई सर्विस रोड पर भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे घेरकर काबू में कर लिया।

हिरासत में लेने के बाद तलाशी में उसके पास से 01 देशी तमंचा 315 बोर और 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। गिरफ्तार बदमाश अशुंल उर्फ हुल्का नगला बने थाना चौबिया का रहने वाला बताया जा रहा है। जिले में उसके खिलाफ कई मामले नामजद है। बदमाश पर भारतीय दंड संहिता, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के न्यायिक मामले पहले से ही चल रहे है।

अपराधिक रिकॉर्ड बताता है कि वो काफी पेशेवर और आदतन अपराधी है। अपराधी को पुलिस टीम ने काफी पेशेवर और सूझबूझ (Professional and sensible) भरे तरीके से काबू किया। टीम की अगुवाई फ्रेण्ड्स कालोनी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार चौबे ने की। जिसमें उनका साथ दिया, उप-निरीक्षक रमाशंकर उपाध्याय, उप-निरीक्षक अरुण कुमार, कांस्टेबल लोकेश कुमार और कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह ने।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More