Election Commission ने किया पांचों चुनावी राज्यों के लिये तारीखों का ऐलान, जानें कब-कब और किस प्रदेश में होगें चुनाव

नई दिल्ली (समरजीत अधिकारी): आज (8 जनवरी 2022) चुनाव आयोग (Election Commission) ने पांचों चुनावी राज्यों के लिये तारीखों का ऐलान किया। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Chief Election Commissioner Sushil Chandra) ने मौजूदा महामारी के हालातों को देखते हुए कई नये नियमों और प्रतिबंधों के बीच चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने की बात कहीं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि- सर्विस मतदाता (Service Voter) को​ मिलाकर 18.34 करोड़ मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे जिनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं। मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 है, 2017 के विधानसभा चुनावों के मुकाबले मतदान केंद्रों की संख्या 16 फीसदी बढ़ायी गयी है। साथ ही 80 साल से ज़्यादा उम्र वाले वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव मतदाता पोस्टल बैलेट (Postal Ballot) से मतदान कर सकते हैं।

उन्होनें आगे कहा कि- सभी चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर माना जायेगा और सभी पात्र अधिकारियों को एहतियतान कोविड-19 की खुराकें दी जायेगी। 15 जनवरी 2022 तक किसी भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली और जुलूस निकालने की मंजूरी नहीं होगी। चुनाव आयोग हालातों की समीक्षा करेगा और बाद में नये निर्देश जारी किये जायेगें। कानून-व्यवस्था के हालातों और खतरे की आशंका को देखते हुए सभी चुनावी राज्यों में पर्याप्त सीएपीएफ कंपनियां तैनाती की जायेगी।

चुनावी तारीखों के ऐलान पर उन्होनें कहा कि- सभी 5 राज्यों के चुनाव कुल सात चरणों में पूरे होंगे। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगें। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग होगी और मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा। इसके साथ ही मतगणना (Counting Of Votes) 10 मार्च को होगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More