BYJU के CEO रवींद्रन के घर और ऑफिस में हुई ED की छापेमारी, FEMA के तहत हुई कार्रवाई

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एडटेक प्रमुख बायजू (BYJU) के सीईओ रवींद्रन बायजू (Ravindran Byju) के बेंगलुरु (Bangalore) के कार्यालय और आवासीय परिसर की तलाशी ली। केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि उन्होनें विदेशी मुद्रा उल्लंघन की जांच के हिस्से के तौर पर कई दस्तावेजों और डिजिटल डेटा को जब्त कर लिया है।

ईडी ने हाल ही में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA- Foreign Exchange Management Act) के प्रावधानों के तहत दो व्यावसायिक और एक आवासीय पर छापा मारा। एजेंसी ने कहा कि उसने कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किये हैं।

एजेंसी ने कहा कि ये कार्रवाई निजी लोगों की ओर की गयी कई शिकायतों की बुनियाद पर की गयी। आरोप लगाया गया है कि रवींद्रन बायजू को कई’ सम्मन जारी किये गये थे, लेकिन वो ईडी के सामने कभी पेश नहीं हुए।

छापेमारी और ज़ब्ती की कार्रवाई के दौरान ईडी ने पाया कि- बायजू कंपनी, थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने साल 2011 से 2023 के दौरान बतौर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 28,000 करोड़ रूपये हासिल किये। साथ ही कंपनी ने ओवरसीज़ डायरेक्ट इंवेस्टमेंट के नाम पर इसी अवधि के दौरान 9,754 करोड़ रुपयों छोटी छोटी रकम बनाकर विदेशों में भेजा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More