Totke: एक बार जरूर करके देखे धन बढ़ाने वाले ये आसान टोटके

Totke: कई बार हम लोग जीतोड़ सच्ची मेहनत करते है, बावजूद इसके सहज़ धन प्राप्ति नहीं हो पाती है। कोई ना कोई अड़चन रास्ता रोके खड़ी रहती है। आपकी बरकत और कमाई कई बार खुलकर नहीं हो पाती है, जितनी कि होनी चाहिये। ऐसे में तनाव, तकलीफ और कष्टों को बढ़ना सहज़ ही हो जाता है। इन्हीं सबके मद्देनज़र हम कुछ उपाय लेकर आये है, जिससे कि आपको कष्टों से मुक्ति मिलेगी साथ ही धन प्राप्ति सहज़ और सुगम प्राप्ति हो सकेगी। बाधायें कई तरह की हो सकती है जैसे कि प्रारब्ध, किसी का किया कराया टोटका या फिर ग्रह दोष (Planetary Defect) ये उपाय हर स्थिति में कारगर साबित होते है।

कष्टों से मुक्ति और धन प्राप्ति के उपाय

1. गाय को प्रतिदिन तेल लगाकर रोटियां अवश्य खिलाये। प्रत्येक बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाये इससे आपके धन रास्ते में आने वाली जो बाधाएं हैं वो दूर हो जायेगी।

2. रोज अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें। घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा करें उन को प्रसन्न रखें साथ ही उनका आशीर्वाद लें।

3.सूर्योदय और सूर्यास्त के समय 48 मिनट के अंदर एक माला गायत्री मंत्र का जाप करें। दीपक जलाएं सभी कष्टों से छुटकारा मिलेगा।

4. अपने जन्मदिन पर रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) करवाये। अपने जन्म नक्षत्र का उपाय करके घर से बाहर निकलने से आपको सभी कामों में सफलता मिलेगी।

5. एक तांबे का सिक्का लंबी यात्रा के दौरान बहते हुए जल में प्रवाहित करें, कहीं घर से बाहर जाना हो काम के सिलसिले में तो घर के बड़े बुजुर्गों को प्रणाम करके चरण स्पर्श करके घर से बाहर निकलें उनका आशीर्वाद लेकर।

6. किसी विशेष काम से घर से निकलना हो तो हींग हाथ में लेकर अपने ऊपर से उतारकर उत्तर दिशा में फेंक दें, फिर घर से बाहर जाये आपका कार्य सिद्ध हो जायेगा।

7. यात्रा के समय एक लाल धागा अपने पास अवश्य रखें लौटने के बाद में उसको माँ तुलसी (Maa Tulsi) को समर्पित कर दें।

8. यात्रा में जाते समय नाभि में शहद लगाकर जाये कार्य सिद्ध होगा।

9. विशेष कार्य के लिये जाने पर सफेद धागे पर तुलसी के रस को लगा कर ले जाये।

10. कठिन कार्य सिद्धि के लिये जाते समय एक सुपारी में कलावा लपेट कर उसकी पूजा करके साथ में लेकर जाये कार्य सिद्ध होगा।

11. गुड़ और सफेद इलायची वाली चाय पीकर जाने से आकर्षण बढ़ता है।

12. निर्जन एवं सुनसान स्थानों पर बैठकर शांति मन से अपने पूर्वजों को याद कर प्रार्थना करें एवम पंचतत्वों वायु जल अग्नि आकाश पृथ्वी से प्रार्थना करें अपनी समस्या के समाधान के लिये मन ही मन निवेदन करें ऐसा करते हुए 5 अगरबत्तियां चलायें जब तक कार्य सिद्ध ना हो जाये तब तक ये प्रयोग करते रहे।

13. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjaya Mantra) का जाप करने से सूर्यादि नवग्रह सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं। जाप करने से बहुत सी परेशानियां स्वत: ही समाप्त हो जाती हैं।

14. धन प्राप्ति के लिये जल में शहद मिलाकर अभिषेक करें और महामृत्युंजय का नियमित जाप करें।

15. शनिदेव (Shani Dev) को प्रसन्न करने के लिये काले घोड़े की नाल का छल्ला बनवायें एवं सिद्ध करके मध्यमा अंगुली में धारण करने से शनिदेव के कोप शांत होते हैं।

16. काले रंग के 11 कंबल दान करने से सभी परेशानियां खत्म हो जाती है। इन उपायों से सभी परेशानियां 1 साल में समाप्त होना शुरू हो जाती है।

धन वृद्धि के शानदार टोटके

1. धन वृद्धि के लिये लाल कपड़े में मोती शंख बांधकर तिजोरी में रखें इससे घर में बरकत होगी धन की वृद्धि होगी।

2. कुछ नोटों पर चंदन का इत्र लगाकर तिजोरी में रखें, बरकत के रूप में घर में धन की कमी कभी नहीं रहेगी।

3. रात में एक गिलास दूध सिरहाने रखें। सुबह उठकर उसे बबूल के वृक्ष में डाल दें, आर्थिक स्थिति में सुधार होने लग जायेगा। ये टोटका कम से कम चार 41 दिन अवश्य करें।

4. एकाक्षी नारियल पूजा करके सिद्ध कराकर लाल वस्त्र में लपेटकर लक्ष्मी स्वरूप मानकर व्यापार स्थल के तिजोरी में रख दें, धन आने में रुकावट दूर होगी।

5. सात मोर पंख लेकर उसमें गुलाब का इत्र लगाकर रेशमी वस्त्र में बांधकर तिजोरी का धन रखने के स्थान पर रख दें बरकत होना शुरू हो जायेगी।

6. घर में जो झाड़ू लगाते हैं, उसमें काला धागा बांधकर झाड़ू लगाने के बाद छुपा के रख दे मां लक्ष्मी की कृपा आनी शुरू हो जायेगी घर में धन की कमी नहीं रहेगी।

7. सुबह ब्रह्म मुहूर्त (Brahm Muhurut) में तीन झाड़ू चुपचाप किसी भी मंदिर में रख कर चले जाये पीछे मुड़कर ना देखें व्यापार में घाटा बना धीरे-धीरे बंद हो जायेगा।

8. व्यापार स्थल में शुद्ध स्फटिक यास पारद का श्री यंत्र (Shree Yantra) स्थापित करें प्रतिदिन धूप दीप नैवेद्य से पूजा करें।

9. व्यापार स्थल पर किसी ब्राह्मण द्वारा गोपाल सहस्रनाम स्तोत्र (Gopal Sahasranama Stotra) का पाठ नित्य करवाने से व्यापार में बरक्कत होती है धन-धान्य की स्थिति मजबूत होती है, व्यापार वृद्धि की ओर बढ़ता है व्यापार में लाभ होता है।

10. शनिवार या मंगलवार को पीपल के 12 पत्ते तोड़कर सभी में सीताराम लिखें, 11 पत्ते की माला बनाये और एक पत्ते में सफेद बर्फी का भोग हनुमान जी को लगाये एवं माला हनुमान जी को पहनाकर 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें सभी मनोकामनाएं पूर्ण होना प्रारंभ हो जायेगी, धन की कमी दूर होना शुरू हो जायेगी।

11. लक्ष्मी प्राप्ति के लिये बिल्ली के नाल शुभ मुहूर्त में शुद्ध करवा कर अपने पास रखें धन-धान्य की कमी नहीं रहेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More