Diesel Mafia गैंग का गुर्गा पुलिस की हिरासत में, भारी मात्रा में गैरकानूनी डीजल हुआ बरामद

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): बीते मंगलवार (21 जून 2022) को सहारनपुर जिला पुलिस ने रोज की तरह अपराधियों पर दबिश बनाये रखने की मुहिम छेड़ ही रखी थी कि इसी दौरान पुलिस का आमना-सामना डीजल माफिया गैंग (Diesel Mafia Gang) के एक गुर्गे से हो गया। पुलिस ने वाज़िब कार्रवाई को अंज़ाम देते हुए उसे तुरन्त मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई को देर शाम बादशाहीबाग चौकी (Badshahibagh Chowki) से आगे विकासनगर (Vikas Nagar) की तरफ वाले रास्ते पर अंज़ाम दिया गया। चैकिंग के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ह्रदय नारायण सिंह (Narayan Singh) संदिग्ध ट्रक को रोका, जिसमें से करीब 3200 लीटर अवैध डीजल लोड था। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से डीजल कागजात की मांग की, जिसके वो पेश करने में नाकाम रहा।

पुलिस के मुताबिक ट्रक संख्या HP-38F-8498 से 200-200 लीटर के डीजल 15 प्लास्टिक ड्रम ज़ब्त कर लिये गये। साथ ही मौके से ट्रक चालक अरशद अली (Truck Driver Arshad Ali) को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि ट्क मालिक राजीव कुमार ने गैरकानूनी तरीके से मुनाफा कमाने के मकसद से पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश (Paonta Sahib Himachal Pradesh) से ये डीजल मंगवाया था। पुलिस फौरी कार्रवाई करते हुए अवैध डीजल (Illegal Diesel) और ट्रक को अपने कब़्जे में लेते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ट्रक मालिक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम (Essential Commodities Act) की धारा 2/3 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। साथ ही कानूनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ट्रक चालक को कोर्ट सामने पेश किया गया।

पूछताछ के दौरान चालक अरशद अली ने बताया कि उसने ट्रक मालिक राजीव कुमार के कहने पर ईंट उतार कर पोंटा साहिब से डीजल भरा था। जिसके बाद वो सहारनपुर पहुँचा। एक सप्ताह पहले भी वो ट्रक मालिक के कहने पर 7 ड्रम डीजल लाया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More