IPL 2020 में Dhoni ने बनाया ये ख़ास रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क (नई दिल्ली): चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।

धोनी ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में 200वां मैच खेला। अब तक की अपनी आईपीएल यात्रा में, धोनी ने केवल दो जर्सी – चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट (जब चेन्नई स्थित फ्रैंचाइज़ी को दो साल के लिए निलंबित किया गया था) के साथ ये रिकॉर्ड पूरा किया है।

ट्विटर पर भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना ने धोनी को बधाई दी और लिखा, “आईपीएल में अपना 200 वां मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी, आप के लिए शुभकामनाएं @msdhoni भाई .. सफलता की कामना करते हुए। आप हमेशा हमें गौरवान्वित करते हैं।”

https://twitter.com/ImRaina/status/1318179626787737600

धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके (CSK) ने 2010, 2011 और 2018 में तीन खिताब जीते और उन्हें आईपीएल में सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है।

199 matchs में, भारत के पूर्व कप्तान ने 4,568 रन बनाए, जिसमें 23 अर्द्धशतक शामिल हैं, जिसमें सबसे अधिक 84 रन थे। उनका स्ट्राइक-रेट 137.67 है।

इस महीने की शुरुआत में, धोनी, सुरेश रैना के 193 मैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।

भारत के सलामी बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, धोनी के बाद 197 मैचों के साथ दूसरे पायदान पर है, वहीँ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 191 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक 186 मैच खेल चुके हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More