Corona महामारी के बावजूद डॉक्टरों का जोश बरक़रार, दिल्ली में आयोजित मुफ्त जांच शिविर में लोगों की मदद करते आये नज़र

न्यूज़ डेस्क (शोभित शर्मा): बीता हुआ साल सिर्फ हमारे देश के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। जहां एक तरफ दुनिया, कोरोना (Corona) जैसी जानलेवा महामारी से जूझती दिखाई दी, वहीं दूसरी तरफ आमलोगों को अपनी छोटी-मोटी बिमारियों के लिए अस्पतालों और डॉक्टर्स की कमी का सामना भी करना पड़ा।

ऐसे में सबको ज़रूरत होती है किसी सहारे की जो रोगियों की समस्याओं को सुनने के साथ साथ उनकी परेशानियों का समाधान भी करे। इसी के मद्देनज़र, हमारे आस पास कुछ ऐसी संस्थाएं भी मौजूद हैं जो समय-समय पर आगे आकर लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।

कुछ ऐसा ही नज़ारा, हमें दिल्ली के रोहिणी इलाके में देखने को मिला। जहां मानव सेवा चैरिटेबल सोसायटी, अली यावर जंग राष्ट्रीय वाक् एवं श्रवण दिव्यांगजन संस्थान व भारत सरकार के सहयोग से जांच शिविर का आयोजन किया गया।

रोहिणी सैक्टर सात में आयोजित इस कार्यक्रम में खास कर उन रोगियों के लिए शिविर लगाया गया था। जिनको सुनने में तकलीफ और कान से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आयोजन की सबसे खास बात ये रही कि आयोजकों ने रोगियों को मुफ्त जांच ही मुहैया नहीं करवाई बल्कि ज़रूरतमंद रोगियों को मुफ्त कान की मशीन भी प्रदान की गई।

इस मौके पर जहां रोगियों की जांच करने के लिए उच्च स्तरीय सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स मौजूद थे वहीं इस आयोजन में राजनीति जगत के अनुभवी राजनीतिज्ञों समेत जाने माने एडवोकेट डॉ. ए.पी. सिंह भी शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में सिर्फ स्थानीय निवासी ही नहीं शामिल हुए बल्कि दिल्ली के अलग अलग इलाकों से आए लोगों ने भी अपनी समस्याओं को डॉक्टर्स से साझा किया और लगभग 150 से 200 रोगियों ने इस अवसर का लाभ उठाया।

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कोविड से हताश इस माहौल में भी मानव सेवा चैरिटेबल सोसायटी (Manav Sewa Charitable Society) के सीईओ डी.एस. लुथरा और इस कार्यक्रम के आयोजक आर.एस. लुथरा समेत अन्य संस्थाओं का ये प्रयास बेहद सराहनीय है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More