Delhi साल 2048 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए पेश करेगी दावेदारी- सीएम केजरीवाल

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): दिल्ली विधान में बजट सत्र (Budget Session in Delhi Legislative) के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि, इस बजट में वित्तीय प्रावधानों की रूपरेखा इस तरह से तैयार की गयी है कि राजधानी दिल्ली साल 2048 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए मेजबानी पेश करेगी।

इस मुद्दे पर उन्होनें कहा कि, हमने बजट के ढ़ांचे को इस तरह तैयार किया है कि बुनियादी ढांचा (Basic structure) और अन्य आवश्यक चीजों का निर्माण करके हम ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लायक हो जायेगें। दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक शानदार बजट बनाया। ये बजट समाज के सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया और दावा किया कि, आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली सरकार का लक्ष्य राष्ट्रीय राजधानी की प्रति व्यक्ति आय को 2047 तक सिंगापुर के स्तर तक बढ़ाना है। बजट सत्र पेश करने के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि, हम 2047 तक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय को सिंगापुर की प्रति व्यक्ति (Singapore per capita) आय के बराबर बनाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे है। जिसके लिए हमें अपनी आय में बड़ा इज़ाफा लाना होगा। ये कदम भले ही मुश्किल होगा लेकिन हम इसे सफल बनाने की दिशा में काम करेंगे।

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी की जनता को मुफ्त COVID-19 टीके उपलब्ध कराने के लिए इस साल के बजट में 50 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। इस मुद्दे पर उपमुख्यमंभी मनीष सिसोदिया ने कहा, केंद्र सरकार के सरकारी अस्पतालों में दिल्ली के लोगों के लिए COVID-19 टीके मुफ्त उपलब्ध होंगे। हमने इसके लिए बजट में 50 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च तक जारी रहने वाला है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More