July में Delhi ने दिखाई दमदार performance, 14.99% बढ़ा Recovery Rate और 9200 Corona Case हुए कम

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): आंकड़ो की माने तो राजधानी वासियों के लिए कोरोना से जुड़ी राहत की खब़र सामने आ रही है। फिलहाल दिल्ली सरकार (Delhi government) के कोविड अस्पतालों में 75 फीसदी से ज़्यादा बेड खाली पड़े हैं। संक्रमण से ठीक होने वालों की दर में 14.99 फीसदी का इज़ाफा दर्ज किया गया है। जून की तुलना में जुलाई महीने में वायरस इंफेक्शन (Virus infection) से जुड़े मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 9200 लोगों संक्रमण के जोखिम से पूरी तरह उभर चुके है।

मुख्यमंत्री के ट्विट के मुताबिक आज (26 जुलाई 2020) दिल्ली सरकार द्वारा बनाये गये कोरोना अस्पतालों (Corona Hospitals) में संक्रमण के इलाज के लिए 15301 बेड्स की व्यवस्था की गयी है। लेकिन फिलहाल 2841 बेड्स पर ही मरीज़ो का इलाज़ चल रहा है। यानि कि 12460 बेड्स खाली पड़े है। ठीक इसी तर्ज पर 23 जून के दौरान कुछ कुल उपलब्ध बेड्स की संख्या 13389 थी। उस दौरान 6263 बेड्स पर मरीज़ो का इलाज चल रहा था। 7126 बेड्स खाली पड़े थे। ये आंकड़े बताते है कि राजधानी दिल्ली में मरीज़ों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। फिलहाल दिल्ली में 12657 संक्रमण के सक्रिय मामले (Active cases) है और लोगों के संक्रमण से उबरने के दर 87.29 फीसदी दर्ज की गयी है।

Delhi showed strong performance in July increased recovery rate by 14.99 and reduced 9200 Corona Case Active Case Tally

कहीं ना कहीं ये उम्मीद के साथ हिम्मत बांधा रहे है। अगर सिलसिलेवार तरीके से 1 जुलाई और 25 जुलाई के आंकड़ों की तुलना करे तो, ये साफतौर पर देखा जा सकता है कि राजधानी में सक्रिय मामलों (Active cases) में काफी तेजी से गिरावट आयी है और साथ ही रिकवरी रेट (Recovery rate) में भी उम्मीदों के मुताबिक बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।

DateActive CasesRecovery Rate
01-Jul-202700766.80%
02-Jul-202630468.35%
03-Jul-202614869.30%
04-Jul-202594070.22%
05-Jul-202503871.73%
06-Jul-202562071.49%
07-Jul-202544972.17%
08-Jul-202345274.57%
09-Jul-202157676.81%
10-Jul-202114677.60%
11-Jul-201989579.05%
12-Jul-201915579.97%
13-Jul-201901780.28%
14-Jul-201866480.83%
15-Jul-201780781.79%
16-Jul-201740782.34%
17-Jul-201723582.67%
18-Jul-201671183.29%
19-Jul-201603183.99%
20-Jul-201516684.78%
21-Jul-201528884.82%
22-Jul-201495485.21%
23-Jul-201455485.63%
24-Jul-201368186.40%
25-Jul-201265787.29%

खब़र ये भी है कि, केन्द्र सरकार दिल्ली मॉडल से खासा प्रभावित है। आगामी सोमवार (27 जुलाई 2020) को केन्द्र सरकार राज्य प्रमुख के साथ संक्रमण समीक्षा बैठक (Transition review meeting) करने जा रही है। इस मीटिंग की अध्यधता केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Home Secretary Ajay Bhalla) करेंगे। उम्मीद जतायी जा रही है कि, इसी दौरान सभी राज्यों को दिल्ली मॉडल (Delhi model) लागू करने की हिदायत दी जा सकती है। दिल्ली मॉडल पर इन पांच चीज़ों पर आधारित है।  टेस्टिंग, होम आइसोलेशन (Home isolation), ट्रांसपेरेंट डेटा, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता (Availability of beds in hospitals) और प्लाज्मा थेरेपी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More