COVID-19: पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए अब तक के सबसे कम मामले, कुल आंकड़ा 99 लाख के पार

न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): भारत में सोमवार को एक ही दिन में COVID-19 के सबसे कम मामले सामने आये, देश में 22,022 नए मामले दर्ज किए गए। जिसके बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 99,06,592 तक पहुंच गई है।

सोमवार को एक ही दिन में बीमारी से होने वाली मौतों की कुल संख्या 352 मौतों के साथ भी अब तक के रिकॉर्ड पर सबसे कम थी जिसके बाद इस महामारी के चलते मरने वाले मरीजों कि कुल संख्या 143,764 तक पहुंच गई है। भारत में COVID -19 के कारण पहली मौत 12 मार्च को दक्षिण भारत से हुई थी।

पिछले सप्ताह से देश में प्रति मिलियन जनसंख्या में लगभग 158 मामले सामने आए हैं जो कि कई अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है। पिछले एक सप्ताह के दौरान दुनिया में प्रति मिलियन जनसंख्या पर 553 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

सोमवार को देश में कुल एक्टिव मामलों (active cases) की संख्या 352,586 थी। कुल मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी कम हो कर 3.57% तक हो गई है, जो 149 दिनों में सबसे कम है। इस वर्ष 18 जुलाई को कुल सक्रिय मामले 358,692 थे।

“नए मामलों से अधिक दैनिक रिकवरी में के चलते एक्टिव केसलोड (active caseload) कम हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHFW) ने सोमवार को जारी बयान में कहा, पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 3,960 मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।

पिछले 17 दिनों से दैनिक रिकवरी, नए सक्रिय मामलों को पार कर रही है। कुल मामले 9.4 मिलियन के करीब हैं, जिसमें रिकवरी दर 94.98% है।

केरल में 5,258 रिकवरी मामलों (recovery cases) के साथ एक दिन में रिकवरी की अधिकतम संख्या की सूचना दी। महाराष्ट्र में 3,083 नए मामलों कि रिकवरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में प्रतिदिन 2,994 की रिकवरी हुई है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More