व्हाइट हाउस के अधिकारियों का बड़ा बयान, आधी अमेरिकी आबादी का लगा चुकी Corona Vaccine

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): व्हाइट हाउस के कोरोना डेटा निदेशक साइरस शाहपर ने बीते शुक्रवार (6 अगस्त 2021) को बताया कि 50 प्रतिशत अमेरिकी आबादी पूरी तरह से कोरोना टीके (Corona Vaccine) की जद में आ चुकी है। शाहपर ने एक ट्वीट कर कहा कि कोरोना वैक्सीन की 8,21,000 से ज़्यादा खुराकें दी गयी, जिनमें से 5,65,000 लोगों की नये टीके लगाये गये। सात दिन के नये टीकाकरण का औसत (vaccination average) पिछले सप्ताह से 11 प्रतिशत और पिछले दो सप्ताह से 44 प्रतिशत ज़्यादा रहा है। 50 फीसदी अमेरिकी (सभी उम्र) अब पूरी तरह से टीकाकरण करवा चुके हैं।

इस बीच बिडेन प्रशासन (Biden Administration) को अभी यह तय करना बाकी है कि रूसी या चीनी कोरोना वैक्सीन ले चुके यात्री या प्रवासी (Traveler Or Migrant) एक नीति के तहत अमेरिका में आने के लिए पात्र होंगे या नहीं। जो कि अमेरिकी सरजमीं पर आने वाले विदेशियों के लिये जरूरी होगा। कुछ दिनों पहले व्हाइट हाउस ने ये भी सूचना दी थी कि तेजी से फैलने वाले कोविड -19 डेल्टा संस्करण के कारण अमेरिकी में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है। इन चिंताजनक हालातों में देश मौजूदा यात्रा प्रतिबंधों को कायम रखा जायेगा।

वायरस के डेल्टा संस्करण (Delta Version) के कारण संक्रमण के मामलों में आकस्मिक होने वाले उछाल के कारण अमेरिकी सांसदों ने नई सार्वजनिक स्वास्थ्य नीतियों (New Public Health Policies) पर पुनर्विचार करना शुरू कर दिया है क्योंकि ये टीके, मास्क और सामाजिक गड़बड़ी से जुड़ा हुआ मसला है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More