Corona Infection Crisis: 55 देशों से यात्रा प्रतिबंध हटायेगा इस्राइल

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): Corona Infection Crisis: इज़राइल (Israel) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज (28 दिसम्बर 2021) कहा कि इज़राइल 55 देशों में यात्रा प्रतिबंध हटा लेगा। मंत्रालय ने कहा कि इसकी मंजूरी कैबिनेट और संसदीय समिति (Parliamentary Committee)  के अन्तर्गत है। इसे आगामी गुरुवार से लागू किया जायेगा।

माना जा रहा है कि ज़्यादातर अफ्रीकी देशों को प्रतिबंध सूची से बाहर कर दिया जायेगा, साथ ही कुछ यूरोपीय देशों जिनमें जर्मनी, डेनमार्क, इटली, स्वीडन, आयरलैंड, बेल्जियम, फिनलैंड और नॉर्वे शामिल हैं, इन्हें यात्रा प्रतिबंधों (Travel Restrictions)  से तेल अवीव राहत देगा।

हालांकि संयुक्त अरब अमीरात, संयुक्त राज्य अमेरिका, इथियोपिया, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, हंगरी, तंजानिया, नाइजीरिया, स्पेन, पुर्तगाल, फ्रांस, कनाडा, स्विट्जरलैंड, मैक्सिको और तुर्की को कोरोना संक्रमण के जोखिम के लिहाज़ से ज़्यादा संवेदनशील वाले देशों की फेहरिरस्त में रखा जायेगा।

प्रतिबंधित देशों से लौटने वाले इजरायलियों जिन्होनें टीके की खुराक ली हो या फिर जो कि कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से उबर चुके है उन्हें भी कम से कम सात दिनों के लिये क्वारंटीन (Quarantine) होना होगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More